boAt Watch : boAt की यह दमदार वॉच करेंगी मोबाइल के काम कीमत है 3000 से भी कम

0

boAt Watch : boAt ने भारत में अपनी शानदार स्मार्टवॉच boAt Wave Ultima लॉन्च कर दी है। इस वॉच को स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। अहम स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नई स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड के साथ हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़िए – Weather Update : मध्यप्रदेश में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन इलाको में हो सकती है बारिश

boAt वेव अल्टिमा स्पेसिफिकेशंस

1.8 इंच घुमावदार डिस्प्ले
100 खेल मोड
10 दिन की बैटरी लाइफ
हृदय गति जांच यंत्र
तनाव स्तर ट्रैकर
बोएट वेव अल्टिमा स्मार्टवॉच में 1.8 इंच का बड़ा कर्व्ड डिस्प्ले है जो एचडी रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। खास बात यह है कि इसका डिस्प्ले क्रैक प्रूफ है। वहीं, Boat की नई स्मार्टवॉच को IP68 रेटिंग मिली है, यानी यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है।

बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस

उपयोगकर्ता बोट की नई स्मार्टवॉच के माध्यम से हृदय गति और रक्त ऑक्सीजन की निगरानी कर सकते हैं, साथ ही नींद और तनाव को भी ट्रैक कर सकते हैं। इतना ही नहीं वॉच में फिटनेस को ट्रैक करने के लिए 100 स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं।

ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा प्राप्त करें

बोट ने अपनी नई स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन एचडी स्पीकर और माइक्रोफोन दिया है, जिससे यूजर्स बिना फोन निकाले ही वॉच के जरिए कॉल पर बात कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 है। अब पावर-बैकअप की बात करें तो यह घड़ी 300mAh की बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 10 दिन का बैकअप देती है।

boAt Wave Ultima के फीचर्स

यूजर्स की सुविधा के लिए boAt Wave Ultima वॉच में कैमरा कंट्रोल, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, म्यूजिक और फाइंड माई फोन जैसे फीचर्स दिए गए हैं

बोट वेव अल्टिमा प्राइस

बोएट वेव अल्टिमा वॉच रेजिंग रेड, एक्टिव ब्लैक और टी-ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed