Bullet का नामु निसान मिटा देंगी Honda की यह दमदार बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलते है गजब के फीचर्स

0
honda CB350 RS

Bullet का नामु निसान मिटा देंगी Honda की यह दमदार बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलते है गजब के फीचर्स। जापानी टू-व्हीलर निर्माता होंडा ने अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नियमों को देखते हुए Honda H’ness CB350 और CB350 RS को अपडेट किया है. नई बाइक्स में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इस बाइक में आपको बुलेट की तरह ही दमदार इंजन देखने मिलता है।

यह भी पढ़िए – Kulhad Pizza Viral Video : कुल्हड़ पिज़्ज़े वाले का प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल, जाने क्या है पूरा मामला

Honda H’ness CB350 और CB350 RS का दमदार इंजन

इस बाइक में पॉवरफुल इंजन दिया गया है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक के इंजन में एकमात्र परिवर्तन किया है। अब ये OBD2 अनुरूप है। ये 350 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन 20.78 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ड्यूटी पर गियरबॉक्स एक 5-स्पीड यूनिट है जिसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलता है।

Bullet का नामु निसान मिटा देंगी Honda की यह दमदार बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलते है गजब के फीचर्स

Honda H’ness CB350 और CB350 RS में मिलते है गजब के फीचर्स

Honda H’ness CB350 और CB350 RS में आपको शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इस बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग, हैजार्ड लैंप्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और स्लिपर क्लच शामिल हैं. इसके अलावा, इंस्ट्रूमेंटेशन सेटअप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल कंसोल शामिल है.

यह भी पढ़िए – CID इंस्पेक्टर अभिजीत की पत्नी है विदेशी मॉडल से भी ज्यादा खूबसूरत, हॉटनेस के आगे कई हसीनायें है फ़ैल

Honda H’ness CB350 और CB350 RS की कीमत

कंपनी ने नई 2023 Honda CB350 की एक्स शोरूम कीमत 2,09,857 रुपये और 2023 Honda CB350RS की एक्स शोरूम कीमत 2,14,856 रुपये रखी है. इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield, Jawa और Hunter से देखने मिलता है। इस बाइक का लुक भी काफी शानदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *