Bullet और Jawa की सिट्टी पिट्टी गुल करने आ रही है नई Harley Davidson, किलर लुक से मार्केट में मचायेंगी गर्दा

0
Harley Davidson X 440

Bullet और Jawa की सिट्टी पिट्टी गुल करने आ रही है नई Harley Davidson, किलर लुक से मार्केट में मचायेंगी गर्दा। हार्ले-डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाई गई अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल से आखिरकार पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस बाइक की ऑफिशियल तस्वीरें जारी कर दी हैं. इस बाइक को कंपनी ने Harley-Davidson X440 नाम दिया गया, इसका लुक और डिज़ाइन काफी हद तक हैवी मॉडल XR 1200 से प्रेरित है. बाजार में आने के बाद यह बाइक मुख्य रूप से एंट्री-लेवल मिडिलवेट क्रूजर/रोडस्टर्स बनाने बनाने वाले Royal Enfield और Jawa जैसे ब्रांड्स को टक्कर देगी.

यह भी पढ़िए – अब बिल्कुल सस्ते में बनेगा सपनों का महल, Sariya Cement के भाव में आई भारी गिरावट, देखिये नए भाव

Harley-Davidson X440 का किलर लुक

किलर लुक से मार्केट में मचायेंगी गर्दा। Harley-Davidson X440 डिजाइन के मामले में कंपनी की पुरानी XR सीरीज रोडस्टर्स से काफी मिलती जुलती है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एक राउंड शेप की ऑल-एलईडी हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील और बॉडी पर ऑरेंज एक्सेंट दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉमबिनेशन दिया गया है।

यह भी पढ़िए – Honda Activa को चखना चूर करने आ गया है Bajaj Chetak, दमदार रेंज के आगे किसी का भी टिकना हो मुश्किल

Harley-Davidson X440 का दमदार इंजन

कंपनी इस गाड़ी में दमदार इंजन दिया गया है। Harley-Davidson X 440 में एक ऑयल-कूल्ड, 440 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। कंपनी ने फिलहाल इस इंजन के पावर और टॉर्क के आंकडों का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंजन के डिस्प्लेसमेंट को देखते हुए, 25-30 बीएचपी के पावर आंकड़े और 30 एनएम से ज्यादा के टॉर्क आउटपुट की उम्मीद की जा सकती है।

Harley-Davidson X440 की कीमत

आपको यह बाइक कम कीमत में अच्छे दमदार फीचर्स देंगी। Harley-Davidso कंपनी के इस अपकमिंग बाइक अभी प्राइस सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि, इस बाइक की प्राइस रॉयल एनफील्ड कंपनी के Classic 350 बाइक के आसपास हो सकती है? यानी कि 2 लाख में यह बाइक इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *