कॉलेज के लड़को को मदहोश करने आ गई है Yamaha की बाइक ,जो कम कीमत में देंगी किलर लुक और धासु इंजन

कॉलेज के लड़को को मदहोश करने आ गई है Yamaha की बाइक ,जो कम कीमत में देंगी किलर लुक और धासु इंजन Yamaha की इस बाइक ने कई अच्छी-अच्छी हस्तियों का दिल जीत लिया है। इस बाइक में मिल रहा स्टील इंजन, यामाहा कंपनी ने अपनी दमदार मोटरसाइकिल Yamaha की न्यू MT-15 का नया वर्जन बाजार में लॉन्च कर दिया है।
Yamaha MT 15 का नया शानदार लुक
Yamaha MT 15 के शानदार लुक की यदि बात करे तो इसमें आपको अपडेटेड इंजन के साथ और भी स्टाइलिश लुक मिल रहा है। इस बाइक में ट्विन DRLs के साथ प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सीट, एरोहेड-शेप्ड मिरर और साइड-स्लंग अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया गया है। जिससे की इसका लुक और भी ज्यादा Sporty नजर आ रहा है।

Yamaha MT 15 का धासु इंजन
आपको बता दे की घरेलू दोपहिया बाजार में यामाहा की इस बाइक का मुकाबला सीधे तौर पर सुजुकी जिक्सर एसएफ से होता है, इसमें आपको 155cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन सिस्टम वाला इंजन देखने को मिल रहा है जो कि 10,000rpm पर 18.1hp का पावर और 7,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट में सक्षम है। यह इंजन OBD-2 नियमों के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 56.87 km/l माइलेज देने में सक्षम है।

Yamaha MT-15 जबरदस्त फीचर्स
आपको बता दे की मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई Yamaha MT-15 इसमें आपको फीचर्स के तौर पर डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसके साथ में Y-कनेक्ट वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। साथ में इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, ईमेल और एसएमएस अलर्ट और स्मार्टफोन बैटरी स्थिति जैसे फीचर्स शामिल किये गए है।

Yamaha MT-15 की जानिए कीमत
आपको बता दे की Yamaha MT-15 की कीमत की बात की जाये तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.65 लाख रखी गयी है। जो स्टैंडर्ड और Y-कनेक्ट वेरिएंट में आती है।