Creta, Brezza जैसी नामचीन कंपनियों को पछाड़ देगी Toyota की ये शानदार SUV, कम कीमत में दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी लग्जरी

0
NEW Toyota Coupe SUV

Creta, Brezza जैसी नामचीन कंपनियों को पछाड़ देगी Toyota की ये शानदार SUV, कम कीमत में दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी लग्जरी

NEW Toyota Coupe SUV

आपको बता दे Creta, Brezza को उड़ा देगी Toyota की ये शानदार SUV, कम कीमत में दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी लग्जरी, Toyota ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी लॉन्च की है. इसकी कीमत 18.30 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) तय की गई है. इसके बाद टोयोटा का बड़ा लॉन्च अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा होगी. क्रिस्टा को एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव के साथ लाया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद टोयोटा एक छोटी एसयूवी लाने जा रही है. यह मारुति की जल्द आने वाली YTB का रीबैज वर्जन होगी. मारुति अपनी SUV को दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश करेगी।

NEW Toyota Coupe SUV का बेहतरीन डिजाइन

डिजाइन की बात की जाये तो आपको बता दे जहां मारुति सुजुकी की SUV में ग्रैंड विटारा जैसा फ्रंट फेस होगा. वहीं Toyota SUV में हाईराइडर और ग्लैंजा की झलक देखने को मिल सकती है. इसमें ज्यादा एंगुलर रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, छोटे रियर क्वार्टर ग्लास के साथ रेक विंडो लाइन और मारुति YTB की तुलना में लंबा बूट लिड हो सकता है।

NEW Toyota Coupe SUV का इंजन

NEW Toyota Coupe SUV के इंजन की बात करे तो Toyota Coupe SUV सुजुकी के हार्टटेक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसमें 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बो PETROL इंजन दिया जा सकता है. इंजन को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी. इसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 100bhp और 150Nm के आसपास होगा. इसमें 1.2L Dualjet या 1.5L Dualjet पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिल सकते हैं. इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स दिए जाएंगे।

यह भी जानिए :- 26kmpl दमदार माइलेज वाली Maruti Ertiga ने ऑटोसेक्टर में लहराया परचम, दमदार इंजन से KIA Carens को दे रही है टक्कर

NEW Toyota Coupe SUV में मिलने वाले रफ़्चीक फीचर्स

फीचर्स की बात की जाये तो NEW Toyota Coupe SUV में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा,  ऑटोमैटिक एसी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *