Creta का जीना हराम करने आ गई है Toyota की लक्जरी लुक वाली कार जिसमे धासु फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन मिलेंगे

0

Creta का जीना हराम करने आ गई है Toyota की लक्जरी लुक वाली कार जिसमे धासु फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन मिलेंगे टोयोटा ने अपना नया ब्रांड Toyota HyCross GX की कार को लॉन्च किया है ,ये कार 7 से 8 सीट दी गई है। इसमें 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है ,कंपनी ने बताया की एक बार टेंक फुल करने पर ये कार 1,097 किलोमीटर तक चलती है। टोयोटा की कार का मार्केट में Mahindra Xuv700 और Tata Safari से मुकाबला होगा। आइये जानते है,इसके बारे में और अधिक

Toyota HyCross GX का है, लक्जरी लुक

Toyota HyCross GX की कार में आपको बोनट लाइन ,एक बड़ी हेक्सागोनल गनमेटल फिनिश ग्रिल ,ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैम्प ,सुपर क्रोम अलॉय व्हील्स और एक चौड़ा बम्पर के साथ बड़े टायर से लक्जरी लुक देखने को मिलेगा। इसमें सीट्स को सॉफ्ट -टच लेदर और मैटेलिक डेकोरेशशन के साथ केबिन में लाइनिंग की गई है। इसकी सीट्स ऊंची और बहुत कम्फर्टेबले है।

ये भी पढ़िए –Bajaj की ये ताबड़तोड़ फीचर्स वाली बाइक मार्केट में मचा रही है तांडव कम कीमत में देती है 80 kmpl का कंटाप माइलेज जानिए क्या है इसकी कीमत

Toyota HyCross GX में मिलेंगे ,धासु फीचर्स

Toyota HyCross GX की कार के फीचर्स की बात करते इसमें 6-एसआरएस एयरबैग ,इलेक्टॉनिक पार्किंग ब्रेक ,रियल डिस्क ब्रेक ,व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल ,हिल -स्टार्ट असिस्ट ,डायनेमिक बैक गाइड के साथ आपको फ्रंट और रियल पार्किंग सेंसर शामिल किये गया है। डीआरसीसी ,लेन ट्रेस असिस्ट ,ऑटो हाई बीम ,रियल क्रॉस टैफिक अलर्ट और ब्लाइड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले है।

Toyota HyCross GX के पॉवरफुल इंजन के बारे में जानिए

Toyota HyCross GX की कार में आपको पेट्रोल इंजन 174ps की पावर और 205nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। और इसका हाईब्रीड वाला इंजन 186 पीएस और 206 एनएम जनरेट होता है। इसमें हाईक्रॉस हाईब्रीड 21.1kmpl का माइलेज देता है। जो बहुत ही जबरदस्त माइलेज देती है।

ये भी पढ़िए –वेडिंग और पार्टी में जरूर ट्राई करे ब्लैक कलर की साड़ी जो बेहद स्टालिश ,न्यू पैटर्न वाली है ,जिससे पहन कर आपकी खूबसूरती के चारो तरफ चर्चे होंगे

Toyota HyCross GX की कीमत जानिए

Toyota HyCross GX की कार की शुरुवाती कीमत 20.07 लाख रुपये एक्स शोरूम में रखी है,इसमें आपको पेट्रोल के दो वेरियंट G ,GX मिलगे जबकि पेट्रोल हाईब्रिड में आपको VX, ZX और ZX(0) वेरियंट शामिल है। इसके कलर ऑप्शन की बात करे तो इस कार में वाइट पर्ल ,स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन ,एटिट्यूट ब्लैक माइका और सिल्वर मेटेलिक मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *