Deshi Jugad : ये जुगाड़ देख इंजीनियर भी हैरान,साइकिल से बना लिया खेत की जुताई करने वाला यंत्र

0
Deshi Jugad

Jugaad: देसी जुगाड़ का गजब कारनामा, खेत की जुताई के लिए शख्स ने सायकिल से बना डाला ट्रैक्टर, जिसे देख इंजीनियर भी हैरान. सोशल मीडिया अब हर किसी की दैनिक जिंदगी का प्रमुख हिस्सा बन गया है। लोग अक्सर मनोरजनं के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है, जहां पर आपको सभी तरह की चीजे देखने को मिलती है। किसी का डांस का वीडियो वायरल किसी का अनोखी डिश बनाने का वीडियो वायरल होते रहता है.लेकिन सोशल मीडिया पर जुगाड़ के वीडियो काफी पसंद किये जाते है, क्योकि ये कही न कही लोगो के काम आता है.

देशी जुगाड़

भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है, हर कोई समय और पैसे की बचत के लिए कुछ भी देसी जुगाड़ कर लेता है। आप ऐसे जुगाड़ देखकर यकिन नहीं कर पाते हो. किसी भी क्षेत्र में जुगाड़ का उपयोग किया जाता हैं,आप सभी तो जानते ही हो की भारतीय अपना अजीबो गरीब जुगाड़ बनाने के काफी माहिर होते है। आज हम आपको ऐसा ही एक जबरदस्त देसी जुगाड़ बताने वबवले है जिसे देख आपको भी नहीं आएगा यकीन। तो आइये जानते है इसके बारे में

खेत की जुताई के लिए किसान ने लगाया तगड़ा जुगाड़

भारत के लोग आये दिन एक से बढ़कर एक अतरंगी दिमाग लगाकर बेहतरीन और काम का जुगाड़ बना लेते है, जिसे देख इंजीनियर भी सर खुजाने लग जायेगे।ऐसे ऐसे जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिलते है. इस वायरल जुगाड़ में एक किसान ने अपने खेत की जुताई के लिए एक तगड़ा जुगाड़ बैठाया है जिसे देख हर कोई उसका दीवाना हो गया है। आइये जानते है उसके बारे में

साइकिल पर ही खेत में जुताई करने वाला यन्त्र बना डाला

बता दे की किसान के पास खेत की जुताई के करने के लिए ट्रेक्टर लगाएने के पैसे नहीं थे। ऐसी में उसने देसी जुगाड़ अपनाकर साइकिल पर ही खेत में जुताई करने वाला यन्त्र बना डाला, जिससे अब ट्रैक्टर से करने पर पैसे खर्च को पूरी तरह से कम कर दिया है। यह यंत्र ट्रेक्टर में लगने वाले कल्टीवेटर जैसा है इसमें साइकिल को पीछे की और जमीन का सीना चीरने के लिए नुकीले दांते का उपयोग किया गया है.यह बड़े ही कमाल का यंत्र है।

यह भी जानिए :- Desi Jugaad : इस शख्स ने देशी जुगाड़ से बना डाला गजब का पंप, वीडियो देख आप भी हो जायेंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *