एक समय में कौड़ियों के दाम में मिलती थी Royal Enfield Bullet, पुराना बिल देख आप भी हो जायेंगे अंचम्भित्

0
Royal Enfield Bullet old

एक समय में कौड़ियों के दाम में मिलती थी Royal Enfield Bullet, पुराना बिल देख आप भी हो जायेंगे अंचम्भित. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) भारत की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिलों में से एक है. यह उन कुछ बाइक्स में से है, जो लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है. समय के साथ इसके डिजाइन में तो बदलाव हुआ है लेकिन मूल डिजाइन अभी भी पहले जैसा ही है और शायद इसीलिए आज भी लोगों का इसके लिए प्यार नहीं बदला है. कंपनी इसमें फीचर्स अपडेट करती गई और लोगों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी बनी रही. अब यह काफी एडवांस गई है और साथ ही महंगी भी हो गई है.

यह भी पड़िये – ड्रोन की मार्केट की लंका लगा देंगा Vivo का यह शानदार स्मार्टफोन, जमींन के साथ साथ हवा में भी खीचेंगा फोटू

मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1,50,795 रुपये से 1,65,715 रुपये (एक्स शोरूम) तक है. इसकी ऑनरोड कीमत लगभग 1.8 लाख रुपये के आसपास है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि साल 1986 में बुलेट की कीमत सिर्फ 18,700 (ऑन रोड) थी. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर साल 1986 में खरीदी गई एक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) का बिल सामने आया, जिसमें लिखी बाइक की कीमत देखकर हर कोई हैरान रह गया.

बिल में बाइक की ऑन रोड कीमत मात्र 18,700 रुपये लिखी है. बिल 1986 का है यानी अब से करीब 37 साल पुराना बिल है. Bullet 350 Standard मॉडल का वायरल बिल संदीप ऑटो कंपनी का है, जो झारखंड स्थित है. आप 1986 की Bullet 350 के वायरल बिल की तस्वीर नीचे देख सकते हैं.

यह भी पड़िये – ऑटोसेक्टर में धुमाड़का मचाने आ रही है नई Honda Activa 7G, दमदार इंजन से Jupiter को देंगी कड़ी टक्कर

गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट को 1986 में सिर्फ एनफील्ड बुलेट कहा जाता था. यह तभी से विश्वसनीय मोटरसाइकिल मानी जाती रही है. हालांकि, अब इसे रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 नाम से जाना जाता है. Royal Enfield के पोर्टफोलियो में यह सबसे पुरानी बाइक है. अभी बुलेट के दो वेरिएंट- Bullet 350 और Bullet 350 ES आते हैं.

मौजूदा समय वाली बुलेट 350 का कर्ब वेट (वजन) 191 किलोग्राम तक है. यह 6 कलर ऑप्शन- ओनिक्स ब्लैक, ब्लैक, बुलेट सिल्वर, रीगल रेड, रॉयल ब्लू और जेट ब्लैक में उपलब्ध है. इसमें 13.5 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिलता है. बाइक 37.17 kmpl का माइलेज दे सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *