Honda से रेसिंग लगाने आ गई है नई TVS Apache RTR 310, दमदार इंजन के साथ मिलता है किलर लुक

0
tvs apache rtr 310

Honda से रेसिंग लगाने आ गई है नई TVS Apache RTR 310, दमदार इंजन के साथ मिलता है किलर लुक। TVS मोटर ने मार्केट में अपनी बाइक TVS Apache RTR 310 को मार्केट में पेश कर दिया है। इस बाइक को नए अवतार में पेश किया गया है। आपको बता दे की इस बाइक का इंजन काफी पॉवरफुल है। पॉवरफुल इंजन की वजह से यह बाइक सिर्फ कुछ ही समय में रफ़्तार पकड़ लेती है। तो आईये जानते है इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।

यह भी पढ़िए – सलमान खान और कैटरीना का वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल, video में सलमान के बाहों नजर आ रही कैटरीना !

TVS Apache RTR 310 में मिलता है पॉवरफुल इंजन

TVS Apache RTR 310 आपको नया दमदार इंजन दिया गया है। इसमें में 312cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 35.6 एचपी की मैक्सिमम पावर और 28.7 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकल में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो कि असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस है।

Honda से रेसिंग लगाने आ गई है नई TVS Apache RTR 310, दमदार इंजन के साथ मिलता है किलर लुक

TVS Apache RTR 310 में मिलने वाले शानदार फीचर्स

TVS Apache RTR 310 में आपको नए शानदार फीचर्स देखने मिल सकते है। इस बाइक में आपको क्रूज कंट्रोल, 5 राइड मोड, ट्विन LED हेडलैंप, 5 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल और रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) जैसे फीचर्स मिलेंगे.

यह भी पढ़िए – Brezza की अकड़ निकालने आ रही है Tata की कंटाप लुक में Blackbird, लक्ज़री फीचर्स देख Creta की होंगी बत्ती गुल

TVS Apache RTR 310 की कीमत

TVS Apache RTR 310 में आपको तीन वेरिएंट्स देखने मिलते है. जिसकी सब की कीमत अलग अलग है। इसमें आर्सेनल ब्लैक (क्विकशिफ्टर के बिना) – 2,42,990 रुपये, आर्सेनल ब्लैक – 2,57,990 रुपये, फ्लरी येलो – 2,63,990 रुपये है। इस बाइक का मुकाबला आपको HONDA CB300R से देखने मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *