Innova का नामो निशान मिटाने आ गई है Toyota की नई जब्बर लुक वाली कार में पॉवरफुल इंजन के साथ लाजवाब फीचर्स मिलेंगे

0

Innova का नामो निशान मिटाने आ गई है Toyota की नई जब्बर लुक वाली कार में पॉवरफुल इंजन के साथ लाजवाब फीचर्स मिलेंगे। टोयोटा की कंपनी ने मार्केट में Toyota Land Cruiser की नई कार को लॉन्च कर दी गई है। इस कार में डीजल -ऑटोमैटिक की कार में 10किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। ये कार में 6 सीटर की है ,जो बहुत ही शानदार है। आइये जानते है इस कार के बारे में ,

Toyota Land Cruiser का है ,जब्बर लुक

Toyota Land Cruiser की कार में लम्बाई 4,350 mm ,चौड़ाई 1,860mm और ऊंचाई 1,880mm वाली है। इसमें आपको टेलगेट पर स्पेयरव्हील के साथ गोलाकार LED हेडलेम्प और 5-डोर जिम्नी से लम्बी देखने को मिलेगा। साथ ही में इस कार में मोटी बॉडी क्लेडिंग और टेलगेट -माउंटेड स्पेयर टायर से जब्बर लुक मिलता है। इसके अलावा क्रोम ग्रिल ,चौड़े एयर डैम और TNGA-F लेडर फ्रेम पर बनाया गया है।

ये भी पढ़िए –Bajaj Pulsar की नाम में दम करने आ गई है स्पोर्टी लुक में TVS Raider, इंजन और फीचर्स के मामले में है लाजवाब

Toyota Land Cruiser में मिलेंगे पॉवरफुल इंजन

Toyota Land Cruiser के पॉवरफुल इंजन की बात करे तो इसमें आपको 2.4 लीटर टर्बो -पेट्रोल इंजन दिया गया है ,और 8 -स्पीड ऑटोमेटिक से जोड़ा गया है ,इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर और 1.87 kwh की क्षमता वाली बैटरी के साथ जोड़ा गया है। जो 326bhp और 630NMका ट्रार्क जनरेट करता है। और ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

ये भी पढ़िए –न्यू डिजाइन और शानदार लुक वाली ये 3 अंगूठी पहने ,जो आपकी हाथो की शोभा बढ़ाएगी और बहुत ही लाजवाब है

Toyota Land Cruiser में है ,लाजवाब फीचर्स

Toyota Land Cruiser की कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम , वंटीलेटेड सीटे ,हेड-अप डिस्प्ले ,वायरलेस चार्जिंग मल्टी -लिंक रियर ,फ्रंट स्टेबलाइजर बार डिस्कनेक्ट सिस्टम ,काल कण्ट्रोल ,डाउनहिल असिस्ट ,टेरेन सेलेक्ट सिस्टम और मल्टी -टेरेन सेलेक्ट सिस्टम जैसे लाजवाब फीचर्स मिलने वाले है।

Toyota Land Cruiser की कीमत

Toyota Land Cruiser की कार की कीमत 60 लाख रूपये तक हो सकती है। इस कार का मुकाबला जीप रैगलर से होगा ,इस कार के कलर ऑप्शन की बात करे तो इसमें आपको 4 कलर प्रेशियस वाइट पर्ल ,एटीटूयुब ब्लैक ,सुपर वाइट ,डार्क रेड माइका मेटेलिक और डार्क ब्लू माइका जैसे कलर कॉम्बिनेशन मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *