Jawa और Royal Enfield का गोला मचाने आ गयी है Triumph की दमदार इंजन वाली बाइक, किलर लुक के साथ झन्नाट फीचर्स भी

0
Triumph Scrambler 400X

Jawa और Royal Enfield का गोला मचाने आ गयी है Triumph की दमदार इंजन वाली बाइक, किलर लुक के साथ झन्नाट फीचर्स भी। ट्रायम्फ ने अपनी Scrambler 400X मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है . इस बाइक में आपको दमदार इंजन देखने मिलता है। इस बाइक में आपको बहुत से नए शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। देखिये क्या है इस बाइक की कीमत।

यह भी पढ़िए – मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर है बेहद ही खूबसूरत, कर्वी फिगर देख आप भी दे बैठेंगे अपना दिल

Triumph Scrambler 400X का दमदार इंजन

Triumph Scrambler 400X में कंपनी ने काफी ताकतवर इंजन दिया है। इस बाइक में कंपनी ने 398.15cc क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है जो 39.5 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह बाइक मार्केट में अपना कब्ज़ा जमा सकती है।

Jawa और Royal Enfield का गोला मचाने आ गयी है Triumph की दमदार इंजन वाली बाइक, किलर लुक के साथ झन्नाट फीचर्स भी

Triumph Scrambler 400X में मिलने वाले फीचर्स

Triumph Scrambler 400X में हेडलाइट्स, इंडिकेटर्स, टेललाइट्स सभी जगह एलईडी लाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक्शन कंट्रल, डुअल-चैनल एबीएस, टॉर्क-असिस्ट क्लच, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जैसे गजब के फीचर्स आपको देखने मिलते है।

यह भी पढ़िए – शानदार कैमरा क्वालिटी से DSLR का भरता बना देंगा Redmi का शानदार स्मार्टफोन, इस स्मार्टफोन का लुक है काफी शानदार

Triumph Scrambler 400X की कीमत

Triumph Scrambler 400X को 2,62,996 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है. कंपनी बहुत जल्द इस बाइक की डिलीवरी अपने सभी आधिकारिक डीलरशिप से शुरू करेगी. इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield की Hunter 350, Jawa की 350 सीसी सेगमेंट की बाइक, Hero MotoCorp-Harley Davidson X440 से होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *