कच्ची सड़को पर रफ़्तार पकड़ने वापस आ रही है ट्रक जैसी ताकत वाली Tata Sumo, ताकतवर इंजन के साथ मार्केट में रखेंगी अपने शुभ कदम

0
tata sumo 2023

कच्ची सड़को पर रफ़्तार पकड़ने वापस आ रही है ट्रक जैसी ताकत वाली Tata Sumo, ताकतवर इंजन के साथ मार्केट में रखेंगी अपने शुभ कदम। Tata कंपनी एक बार फिर मार्केट में अपनी नई ताकतवर कार Tata Sumo को पेश करने वाली है। इस कार का नया स्वरुप आपको देखने मिलने वाला है। इस कार में आपको पहले जैसा ही ताकतवर इंजन देखने मिलने वाला है। साथ इस कार के फीचर्स को भी अपडेट किया जायेंगा।

यह भी पढ़िए – Creta को मार्केट में घेरने आ रही है नई Honda Elevate, मिलेंगे Sunroof जैसे दमदार फीचर्स

Tata Sumo 2023 में मिलेंगा ताकतवर इंजन

Tata Sumo 2023 को दमदार इंजन के साथ मार्केट में पेश किया जायेंगा। इसके इंजन को नए तकनीक के अनुसार पेश किया जायेंगा। इसके डीजल इंजन में आपको 2956 सीसी, 1978 सीसी और 1948 सीसी में मिलते हैं. इसके सभी इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़े हुए हैं. इसके वेरिएंट और फ्यूल टाइप का माइलेज 14.07 से 15.3 किमी/लीटर तक का है. इसमें आपको सूमो 7 सीटर कार है. इस कार की लंबाई 4258 मिमी, चौड़ाई 1700 मिमी और व्हीलबेस 2425 मिमी है. ऐसा माना जा रहा है कि इसके नए मॉडल में आपको जो इंजन दी जाएगी वो 140 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगी.

कच्ची सड़को पर रफ़्तार पकड़ने वापस आ रही है ट्रक जैसी ताकत वाली Tata Sumo, ताकतवर इंजन के साथ मार्केट में रखेंगी अपने शुभ कदम

Tata Sumo 2023 में मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर्स

Tata Sumo 2023 में आपको सारे ही नए फीचर्स आपको देखने मिलने वाले है। इसमें क्रूज नियंत्रण, ADAS, सनरूफ, bluetooth connectivity, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, हैंड्स-फ्री मोबाइल फ़ोन रिसेप्शन, रूफ माउंटेड एसी, फॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे अनेकों प्रकार के नए सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही कंपनी इसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़िए – रतन टाटा की दिलरुबा Tata Nano जल्द ही नए अवतार में करेगी एंट्री, धाशु फीचर से मार्केट में मचाएगी हुड़दंग

Tata Sumo 2023 की कीमत

आपको बता दे की Tata Sumo 2023 की कीमत की अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इस कार में नए बदलाव होने से इस कार की कीमत में आपको बदलाव देखने मिल सकता है। इस कार की कीमत 12 लाख के आस पास हो सकती है। बहुत जल्द ही यह मार्केट में एंट्री करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *