Kia Seltos को तड़ीपार कर देगी नई Hyundai की कार जिसमे शानदार फीचर्स,पॉवरफुल इंजन के साथ धासु लुक मिलेंगा

0

Kia Seltos को तड़ीपार कर देगी नई Hyundai की कार जिसमे शानदार फीचर्स,पॉवरफुल इंजन के साथ धासु लुक मिलेंगा। Hyundai Creta Facelift की नई कार को नए साल में 16 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जा सकता है ,इस कार में आपको 3 इंजन के ऑप्शन मिलने वाले है। और इस कार में 165Kmph की टॉप स्पीड मिलने वाली है,ये कार में 5 -सीटर की कैपिसिटी है। इसमें आपको Galaxy Blue ,Dragon Red ,Creamy White ,Megnetic Silver,Midnight Black Metelic और Glowing Silver Metelic जैसे कई दमदार कलर ऑप्शन मिलने वाले है। आइये जानते है नई कार के बारे में ,

Hyundai Creta Facelift का है ,धासु लुक

Hyundai Creta Facelift की कार में एच-शेप के लाइट एलिमेंटस , डायमंड-कट अलॉय व्हील्स ,एलईडी हेडलाइटस ,परमेट्रिक ग्रिल ,फ्रंट और रियल दोनों बंपरो को रीप्रोफाइल भी दिया गया है ,जिससे नई हुंडई को धासु लुक मिलता है। इसमें 360-डिग्री राऊंड कैमरा ,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर ,डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। और इस कार की लम्बाई 4300mm ,चौड़ाई 1790mm और व्हीलबेस 2610mm है।

ये भी पढ़िए –Bajaj की ये ताबड़तोड़ फीचर्स वाली बाइक मार्केट में मचा रही है तांडव कम कीमत में देती है 80 kmpl का कंटाप माइलेज जानिए क्या है इसकी कीमत

Hyundai Creta Facelift में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Hyundai Creta Facelift की कार के शानदार फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटे ,डुअल -जोन क्लाइमेंट कंट्रोल ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिडिजाइन HVAC कण्ट्रोल ,लेवल -2 ADAS और और 5-स्पोक डुअल -टोन अलॉय व्हील मिलने वाले है। साथ में इसमें 6-एयर बैग ,ट्रेक्शन कंट्रोल ,हिल-होल्ड,व्हीकल डिपार्चर अलर्ट ,स्मार्ट क्रूज कंट्रोल ,लेंन किप असिस्ट ,फॉरवर्ड कोलिजन वार्निग और हाई बीम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है। इसके अलावा इस कार में 360 डिग्री का कैमरा भी दिया है,जिसकी सहायता से आप कार के अंदर बैठकर बाहर का शानदार व्यू भी देख पाएंगे।

Hyundai Creta Facelift में है पॉवरफुल इंजन

Hyundai Creta Facelift की कार में आपको 1.5लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल का इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन दिए गए है। इसके अलावा कार में पॉवर ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल ,6-स्पीड ऑटोमेटिक ,CVT ऑटोमेटिक ,7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मेनुअल मिल रहा है। और इस नई कार में आपको 10.25 इंच का डुअल पैनारोमिक डिस्प्ले भी दिया गया है। और इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल का इंजन मिलेगा ,जो 160bhp की पॉवर जनरेट करता है।

ये भी पढ़िए –इस पेड़ की खेती से किसान हो जायेगे मालामाल,विदेशो में बड़ी इसकी मांग देखिये कोनसा है ये पेड़

Hyundai Creta Facelift की कीमत जानिए

Hyundai Creta Facelift की कार की कीमत की जानकारी दे तो इसकी कीमत 10.87 लाख रूपये से शुरू की गई है ,इस कार में 50 लीटर की पेट्रोल और डीजल के लिए टंकी की कैपिसिटी मिलने वाली है। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस ,मारुती ग्रैंड विटारा ,हौंडा एलिवेट और टोयोटा हाईराइडर से देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *