KTM के छक्के छुड़ाने आ गयी नई स्पोर्टी लुक में Aprilia RS 457, शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन भी

0
Aprilia RS 457

KTM के छक्के छुड़ाने आ गयी नई स्पोर्टी लुक में Aprilia RS 457, शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन भी। Aprilia ने हाल ही में RS 457 को इंडियन मार्केट में उतारा था। इस हाइ परफार्मेंस बाइक की बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस बाइक में आपको दमदार इंजन देखने मिलने वाला है। इस बाइक का लुक काफी शानदार है। इस बाइक की जल्द ही बुकिंग शुरू कर दी जायेंगी।

यह भी पढ़िए – खुखार विलेन अमरीश पुरी की बेटी की देखती है बेहद ही हॉट, अपनी खूबसूरत अदाओं से बना रही है दीवाना

Aprilia RS 457 में मिलता है दमदार इंजन

Aprilia RS 457 में आपको दमदार शक्तिशाली इंजन दिया गया है। इस बाइक को रेस में भी उपयोग कर सकते है। इसमें 457 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर, 270-डिग्री क्रैंक वाला चार-वाल्व इंजन है, जो 47 बीएचपी जनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस दमदार इंजन से मार्केट में भौकाल मचा सकती है।

Aprilia RS 457 में मिलते है लाजवाब फीचर्स

Aprilia RS 457 में तो फीचर्स की तो कोई कमी नहीं है। इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक नए गजब के फीचर्स देखने मिलते है। इसमें 5 इंच की कलर टीएफटी, किनारे पर सिल्वर-फिनिश एल्यूमीनियम फ्रेम जो अक्सर केवल बड़ी सुपरस्पोर्ट बाइक्स में ही देखने को मिलता है. इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी ब्रेक लैंप, इंडिकेटर्स और एक शार्प टेल-एंड भी दिया गया है.

यह भी पढ़िए – मिडिल क्लास फैमिली की पसंदीदा कार Maruti Ignis ने नए अवतार में मारी एंट्री, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी तगड़े

Aprilia RS 457 का ब्रैकिंग सिस्टम

इसमें 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक है, जो क्रमशः 120 मिमी और 130 मिमी ट्रैवल के साथ हैं. ब्रेकिंग के लिए बायब्रे रेडियल-माउंटेड चार-पिस्टन कैलिपर के साथ 320 मिमी फ्रंट डिस्क और सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 220 मिमी रियर डिस्क दिया गया है. इसमें डुअल चैनल एबीएस है. बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है. इसमें 110/70 फ्रंट टायर और 150/60 रियर टायर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *