KTM और Apache को करारा जवाब देने Honda ने पेश की अपनी नई बाइक, दमदार इंजन के साथ मार्केट पर कर रही है राज

0
honda sp160

KTM और Apache को करारा जवाब देने Honda ने पेश की अपनी नई बाइक, दमदार इंजन के साथ मार्केट पर कर रही है राज। Honda ने मार्केट में अपनी बाइक Honda SP160 को मार्केट में पेश कर दिया है। इस बाइक में दमदार इंजन दिया गया है। इस बाइक का लुक काफी शानदार है। इस बाइक की कीमत भी ज्यादा नहीं है। इस बाइक में आपको बहुत से नए फीचर्स भी आपको देखने मिलते है।

यह भी पढ़िए – सर्वगुण संपन्न Nissan Magnite दमदार इंजन से Tata Nexon की बजायेंगी बैंड, शानदार इंजन के साथ गजब के फीचर्स

Honda SP160 में मिलता है दमदार इंजन

Honda SP160 को मार्केट में कंपनी ने दमदार इंजन के साथ पेश किया है। Honda SP160 162.71cc,4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा पावर्ड है, जो 13.21bhp और 14.58Nm की टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा यूनिकॉर्न में भी यही इंजन दिया गया है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं।

KTM और Apache को करारा जवाब देने Honda ने पेश की अपनी नई बाइक, दमदार इंजन के साथ मार्केट पर कर रही है राज

Honda SP160 में मिलने वाले स्मार्ट फीचर्स

नई Honda SP160 में बहुत से नए फीचर्स आपको दिए गए है। इस बाइक में स्पीडोमीटर और ओडोमीटर के साथ फुली डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जो क्लॉक, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, फ्यूल गेज, माइलेज और फ्यूल गेज जैसी डिटेल्स शो करता है। बाइक में एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच भी मिलता है।

यह भी पढ़िए – 200MP की शानदार कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को दीवाना बना देंगा Honor का शानदार स्मार्टफोन, गजब के फीचर्स के साथ DSLR जैसा कैमरा

Honda SP160 के वेरिएंट

Honda SP160 बाइक दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके सिंगल डिस्क ब्रैक वैरिएंट की कीमत 1,17,500 रुपए और डुअल डिस्क ब्रैक वैरिएंट की कीमत 1,21,900 लाख रुपए है। दोनों कीमतें एक्स शोरूम हैं। इस बाइक में मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर ऑप्शन देखने मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *