मार्केट में तांडव मचा रही है Bajaj Pulsar N160, शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज से बनी कुंवारे लड़को की पहली पसंद

मार्केट में तांडव मचा रही है Bajaj Pulsar N160, शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज से बनी कुंवारे लड़को की पहली पसंद। Bajaj Pulsar N160 डिजाइन के मामले में पूरी तरह से Pulsar N250 जैसी ही दिखती है. बाइक में पहली बार डुअल-चैनल ABS वेरिएंट सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक शेड में पेश किया गया है.
यह भी पढ़िए – बेजोड़ मजबूती के साथ मार्केट में जल्द लांच होंगी न्यू Tata Sumo, लाजवाब फीचर्स और तगड़े इंजन से Mahindra Bolero को देंगी टक्कर

जानिए बजाज Pulsar N160 की कीमत और कब हुई लांच
जानिए बजाज Pulsar N160 की कीमत और कब हुई लांच बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में नई पल्सर एन160 (Pulsar N160) लॉन्च कर दी है. यह 160cc नेकेड स्ट्रीट-फाइटर क्वार्टर-लीटर पल्सर मोटरसाइकिलों के साथ अपने प्लेटफॉर्म और फीचर्स को शेयर करती है. ऑल-न्यू बजाज पल्सर N160 को भारत में सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट के लिए 1.22 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS वैरिएंट के लिए 1.27 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
Pulsar N160 New Look
बजाज पल्सर के नए लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो डिजाइन के मामले में यह पूरी तरह से Pulsar N250 जैसी ही दिखती है. मोटरसाइकिल में ट्विन एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन की सेफ्टी के लिए अंडरबेली काउल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक एलईडी टेल लैंप है. कलर ऑप्शन की बात करें तो सेगमेंट का पहला डुअल-चैनल ABS वेरिएंट सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक शेड में पेश किया गया है.
यह भी पढ़िए – भयंकर गर्मी में भी ये Cooler-AC घर को बना देगे कश्मीर जैसा ठंडा, कीमत में भी है काफी सस्ता
Pulsar N160 Pawerfull Ingen

अच्छी बात यह है कि ज्यादा किफायती सिंगल-चैनल ABS मॉडल कुल तीन कलर कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और ब्रुकलिन ब्लैक में उपलब्ध होगा. पल्सर N160 में 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 15.7 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
20 साल पहले लांच हुआ था Pulsar का पहला मॉडल

बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट-मोटरसाइकिल सारंग कनाडे ने कहा, “बीस साल पहले लॉन्च हुई पल्सर ने भारत में स्पोर्ट्स-मोटरसाइक्लिंग क्रांति ला दी है. पल्सर 250, अब तक की सबसे बड़ी पल्सर है, जिसे अक्टूबर 2021 में नए प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया था. इस बाइक को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. हम नए प्लेटफॉर्म को 160cc सेगमेंट में विस्तार करने पर खुश हैं. नई पल्सर N160 में रोमांचक राइडिंग के लिए एक बेहतरी बाइक है. यह सही स्ट्रीट राइडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए बनाई गई है.”