मार्केट में अब जल्द आ रही है Orxa Mantis की Electric की ये बाइक जो बिना पेट्रोल के तेज स्पीड से दौड़ेगी

0

मार्केट में अब जल्द आ रही है Orxa Mantis की Electric की ये बाइक जो बिना पेट्रोल के तेज स्पीड से दौड़ेगी मार्केट में बढ़ते पेट्रोल के दाम को धयान में रख कर टू व्हीलर निर्माताओ ने अपनी नई ईवी सेगमेंट बाइक को बनाया है। इसी के चलते मार्केट में Orxa Mantis लॉन्च की गई है इस स्पोर्ट्स लुक की हाई स्पीड वाली बाइक में आपको मिलेगा 8.9 kWh का बैटरी सेटअप, फुल चार्ज होने पर 221 km तक फुल स्पीड से चलेंगी। इस बाइक की कीमत लगभग 3.6 लाख रुपये में मिलेगी। जानकारी के अनुसार पता चला की यह बाइक केवल सिंगल वेरिएंट में ही मिलेंगे।आइये जानिए और इसके बारे में

Orxa Mantis के फीचर्स के बारे में जानिए

Orxa Mantis के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें आपको 1.3kW और 20.5kW सॉकेट से चार्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। इस बाइक में 93 Nm का टॉर्क जनरेट और लिक्विड कूल्ड मोटर के साथ ऑफर में दी जाएगी।Orxa Mantis electric बाइक में 28 hp की पावर और फ्रंट बेहद एग्रेसिव दिया गया है। जानकारी मिली है की इस बाइक में135 kmph की धासु स्पीड मिलेंगी।

ये भी पढ़िए –Tata की नई लक्ज़री लुक ,धाकड़ इंजन और अपने नए फीचर्स से मार्केट की कई कारो को हिला कर रख देंगी

जानिए Orxa Mantis कब होगी डिलीवर और वजन

Orxa Mantis electric बाइक का वजन 182 kg का है, साथ ही इसको सड़क पर तेज स्पीड में कंट्रोल काफी आसान है।इस बाइक के side panniers की बात करे तो इसमें आपको टॉप बॉक्स में काफी ज्यादा सामान रखने की जगह है। कंपनी ने बताया की इस बाइक को अप्रैल 2024 में डिलीवरी करना शुरु कर देंगे। और इसकी डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु में होगी , फिर इसके बाद अन्य शहरों में कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू होगी। बाइक की बुकिंग आप कंपनी की वेबसाइट पर 10000 रूपये दे कर सकते है यहां तक कि शुरूआत के 1000 ग्राहकों के बाद कंपनी इसकी बुकिंग 25000 हजार में दी जाएगी।

ये भी पढ़िए –कुछ खास दिनों पर या पार्टी में आपकी खूबसूरती को चार चाँद लगा देंगी ये बेहद खुबसुरत ज्वेलरी और देखते ही आ जाएगी आपको पसंद ये राउंड इयररिंग

जानकारी के अनुसार सिंगल चार्ज पर 307 km तक की टॉप स्पीड में

Orxa Mantis के सिंगल चार्ज वाली बाइक 307 km की टॉप स्पीड है ,ये बाइक 7.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड में दौड़ती है। साथ ही इस बाइक में आपको चार कलर ऑप्शन भी मिलेंगे और इसकी शुरुआती कीमत 3.80 लाख रुपये में मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *