मार्केट में जलवा बिखरने जल्द आ रही है एक दम नए स्पोर्टी लुक में Maruti Swift, दमदार माइलेज और धाकड़ इंजन से करेगी लोगो के दिलो पर राज

0
मार्केट में जलवा बिखरने जल्द आ रही है एक दम नए स्पोर्टी लुक में Maruti Swift, दमदार माइलेज और धाकड़ इंजन से करेगी लोगो के दिलो पर राज

 Maruti Swift 2023: मार्केट में जलवा बिखरने जल्द आ रही है एक दम नए स्पोर्टी लुक में Maruti Swift, दमदार माइलेज और धाकड़ इंजन से करेगी लोगो के दिलो पर राज Tata भी झुककर सलामी देगा Maruti की न्यू Swift Sport को, Sporty लुक और 210km की टॉप स्पीड के साथ 35 का शानदार माइलेज। Maruti Suzuki Swift में जो सबसे बड़े बदलाव होने वाले हैं वो इसका इंजन और माइलेज हैं।

ये भी पढ़िए –दादाओ के जमाने की Yamaha RX100 बनी पोतो की पहली पसंद, किलर लुक और धासु माइलेज से करेगी मार्केट पर राज

हैचबैक मॉडल में लांच होगी मारुती की स्पोर्टी लुक वाली Swift 2023

maxresdefault 2023 03 03T111727.169

Maruti Suzuki साल 2023 में अपनी कई कारों को अपडेट करने साथ नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जिन कारों को अपडेट करने की तैयारी कर रही है उसमें एक नाम कंपनी की पॉपुलर हैचबैक Maruti Swift का भी है जिसे कंपनी Maruti Swift 2023 के नाम से Auto Expo 2023 में पेश कर सकती है।

टेस्टिंग के दौरान आयी इसकी पहली झलक

maxresdefault 2023 03 03T111731.056

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Maruti Swift 2023 में डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन तक बड़े अपडेट देने वाली है। इसके अलावा कंपनी अपडेट स्विफ्ट में माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश कर सकती है। Maruti Swift 2023 फिल्हाल टेस्टिंग मोड में है जिसे Auto Expo 2023 में पेश करने के बाद कंपनी 2023 की पहली तिमाही में ही लॉन्च कर सकती है।

Maruti Swift 2023 देखे इसका लुक और डिज़ाइन

maxresdefault 2023 03 03T113104.515 1

स्विफ्ट के अपडेट वेरिएंट की बात करें तो कंपनी उसे वह डिजाइन दे सकती है जो सिंगापुर में लॉन्च की गई मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट्स में दिया गया है। कंपनी इसके फ्रंट में बोनट और बंपर को नए डिजाइन में पेश करने के साथ फ्रंट ग्रिल के डिजाइन में भी बड़ा बदलाव कर सकती है। इसके अलावा रियर साइड की बात करें तो इसके टेलगेट सहित इसके बंपर के डिजाइन को बदला जा सकता है।

मार्केट में जलवा बिखरने जल्द आ रही है एक दम नए स्पोर्टी लुक में Maruti Swift, दमदार माइलेज और धाकड़ इंजन से करेगी लोगो के दिलो पर राज

Maruti Swift 2023 में किये गए है कई सारे फीचर्स में बदलाव

7da194db95f7a1f4e78eb54314d8df10

सुजुकी स्विफ्ट 2023 में होने वाले दूसरे बदलावों की बात करें इसमें डीआरएल के साथ ऑल एलईडी लाइटों का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कार के साथ नए कलर ऑप्शन देने के साथ इसे सिंगल और डुअल टोन में भी पेश किया जा सकता है। इसमें मिलेंगे कई सारे फीचर्स जिसके Swift Sport की टेस्ट म्यूल में ADAS टेक्नोलॉजी होने का दावा किया गया था. कार में लेन असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रडार क्रूज क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं.

Maruti Swift 2023 में मिलेगा तगड़े इंजन के साथ शानदार माइलेज

ये भी पढ़िए –घर का बिजली बिल कम करने आ गया है ये छोटा डिवाइस, मीटर के साइड में लगाते ही कर देगा बिजली का बिल आधा

maxresdefault 2023 03 03T112615.187

2023 स्विफ्ट में मिलने वाले इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी इसे दो इंजन के साथ पेश कर सकती है। पहला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दे सकती है। हाइब्रिड तकनीक मिलने के बाद स्विफ्ट की माइलेज 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक जा सकती है।

मार्केट में जलवा बिखरने जल्द आ रही है एक दम नए स्पोर्टी लुक में Maruti Swift, दमदार माइलेज और धाकड़ इंजन से करेगी लोगो के दिलो पर राज

Maruti Swift 2023 की जानिए कितनी होगी कीमत

मारुति स्विफ्ट 2023 की मौजूदा मॉडल से करीब 1 से 1.5 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Maruti Suzuki नई स्विफ्ट को 7 से 7.5 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। पहले से ज्यादा कीमत में बढ़ोत्तरी के साथ ज्यादा अपडेटेड फीचर्स शामिल हुए है जिसकी वजह से इसकी कीमत में थोड़ा बदलाव् कर बढ़ा दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *