मार्केट में कहर बरसाने आ रही है Tata की न्यू EV कार ,धासु फीचर्स और पॉवरफुल बैटरी के साथ लक्जरी लुक मिलेगा

0

टाटा की कंपनी ने अपनी नई EV की कार Tata Harrier को मार्च 2024 में लॉन्च कर सकते है ,इस कार में आपको 14.6 से 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल रहा है। और इसका कर्ब वेट 1680 किलोग्राम है। आइये जानते है ,इस कार में

Tata Harrier EV का है,लक्जरी लुक

Tata Harrier EV की कार के लक्जरी लुक की बात करे तो इसमें आपको त्रिकोणीय आकर के हैडलेम्प सराऊंड , नई ग्रिल ,नए अलॉय व्हील , फ्रेश एलसीडी टेललाइट ,आगे और पीछे में एलसीडी लाइट बार देखने को मिलेंगे ,साथ ही ट्रायंगुलर शेप्ड वाले हेडलैम्प और नया ग्रिल की दी गई है। इस कार में 10.25 इंच इंफोरटेन्मेंट स्क्रीन और एसयुवी में फुल-विड्थ रनिंग एलसीडी बार से डिजाइन की गई है।

ये भी पढ़िए –Bajaj की ये ताबड़तोड़ फीचर्स वाली बाइक मार्केट में मचा रही है तांडव कम कीमत में देती है 80 kmpl का कंटाप माइलेज जानिए क्या है इसकी कीमत

Tata Harrier EV में है ,धासु फीचर्स

Tata Harrier EV की कार में आपको मोबाइल केनेक्टिविटी ,मयूजिक ,नोटिफिकेशन ,होम एंड सर्च आइकन ,टाइम ,10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील , 9-स्पीकर JLB सिस्टम और ADAS जैसे कई धासु फीचर्स मिलने वाले है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा ,ब्लैक्ड-ऑफ़ ग्रिल ,बूट डोर ,एक नया बफर ,ऑटो होल्ड फंक्शन , फूली डिजिटल कलर इंस्टूमेंट क्लस्टर ,पैनोरमिक सनरूफ ,ड्राइव्स मूव्स और न्यू गियर डायल शामिल किये गए है।

Tata Harrier EV में मिलेगी ,पॉवरफुल बैटरी

Tata Harrier EV की नई कार में 60 kwh की पॉवरफुल बैटरी मिल रही है ,इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलता है। साथ ही में आपको सामान्य चार्जर और फ़ास्ट चार्जर दोनों से चार्जिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है। ये कार जेन 2-इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर पर आधारित है ,इसमें 140 किलोवाट की डुअल इलेक्ट्रॉनिक मोटर भी मिलेगा। यह मोटर को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार तक 7 सेकेंड में पंहुचा सकता है।

ये भी पढ़िए –इस पेड़ की खेती से किसान हो जायेगे मालामाल,विदेशो में बड़ी इसकी मांग देखिये कोनसा है ये पेड़

Tata Harrier EV की कीमत

Tata Harrier EV की कीमत 30 लाख रूपये से 35 लाख रूपये और एक्स शोरूम में रखी गई है ,इस कार का मुकाबला महिंद्रा XUV 700 से होने वाला है। और इस नई EV कार में वाइट और ब्लैक जैसे बेस्ट कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *