Maruti Ertiga को कड़ी टक्कर देने आ रही है दमदार फीचर्स वाली Hyundai Stargazer, फैमिली वालों की बनेंगी पहेली पसंद

0
yundai Stargazer

Maruti Ertiga को कड़ी टक्कर देने आ रही है दमदार फीचर्स वाली Hyundai Stargazer, फैमिली वालों की बनेंगी पहेली पसंद। 7 सीटर कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस को काफी पसंद किया जा रहा है. इस बीच Hyundai ने बाजार में Stargazer MPV का लेटेस्ट एडिशन बहुत जल्द ही लॉन्च किया जाना है. यह एमपीवी पावरफुल इंजन और भरपूर स्पेस के साथ आती है. यह 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट दोनों में आती है, जो इसे फैमिली के लिए उपयुक्त बनाती है.

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में भूचाल लाने आ रही है नए अवतार में RX100 जैसी लुक वाली Honda CD100, दमदार माइलेज और फीचर्स में है No. 1

Hyundai Stargazer 2023 का दमदार इंजन

इस नई गाड़ी के इंजन में भी बदलाव देखने मिलेंगा। अपकमिंग एमपीवी स्टारगेजर में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 113 बीएचपी की पावर और 145 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इस एमपीवी में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि 113 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटर मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। हुंडई स्टारगेजर में 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं।

Maruti Ertiga को कड़ी टक्कर देने आ रही है दमदार फीचर्स वाली Hyundai Stargazer, फैमिली वालों की बनेंगी पहेली पसंद

यह भी पढ़िए – मार्केट में तहलका मचाने जल्द आ रही Maruti की नई Ertiga, शानदार माइलेज और ताबड़तोड़ इंजन के साथ करेगी Innova की बोलती बंद

Hyundai Stargazer 2023 के नए फीचर्स

इस कार में ग्राहकों को बहुत से नए फीचर्स देखने मिलेंगे। कंपनी ने टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों ही सपोर्ट करता है. इसी के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंट ऑडियो कंट्रोल, एलईडी टेललाइट, एलईडी हेडलाइट, एंबियंट लाइटिंग, 16 इंच अलॉय व्हील्स, ट्रे टेबल सेकेंड रो के लिए और मोबाइल चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स इस कार में मिलेंगे.

ये कार इन हाउस स्मार्टसेंस ADAS टेक्नोलॉजी के साथ आती है. ये कार नॉर्मल, स्मार्ट, इको और स्पोर्ट चार ड्राइव मोड्स के साथ आपको मिलेगी. रिवर्स कैमरा और 8 इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स भी इस हुंडई कार में दिए गए हैं.

Maruti Ertiga को कड़ी टक्कर देने आ रही है दमदार फीचर्स वाली Hyundai Stargazer, फैमिली वालों की बनेंगी पहेली पसंद

Hyundai Stargazer 2023 का लुक

Hyundai Stargazer को किआ कारेन्स की तरह ही SP2 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। स्टारगेजर की लंबाई 4.5 मीटर और व्हीलबेस 2.79 मीटर है। इस 7 सीटर कार में नई ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और स्लॉपिंग रूफलाइन के साथ ही शार्क फिन एंटिना जैसी बाहरी खूबियां दिखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *