Ola के चारो खाने चित कर देंगा Kinetic का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इसमें तगड़े फीचर्स के साथ 60 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगी

0

Ola के चारो खाने चित कर देंगा Kinetic का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इसमें तगड़े फीचर्स के साथ 60 Kmph की टॉप स्पीड मिलेगी Kinetic Green Zulu की इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है,इसमें आपको एक बार फुल चार्ज होने पर 104 km की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। यह बाइक 2.1 kW पावर की BLDC हब मोटर के साथ पेश किया गया। ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट में Ather 450S और Ola S1 X+ जैसे न्यू जनरेशन के स्कूटर को को टक्कर देंगा। आइये जानते है ,ये इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में

Kinetic Green Zulu का है,स्पोटी लुक

Kinetic Green Zulu की स्पोटी लुक में आपको 715 मिमी चौड़ाई और 1,135 मिमी इसकी ऊंचाई रखी गई है, और स्कूटर के बिच कुल ग्राउंड क्लियरेंस लगभग 160 मिमी का है। साथ ही इसमें कंपनी ने बूट लाइट ,एप्रन माउंटेड एलईडी हैडलेम्प , डीआरएल हेंडलबार LED हैडलेम्प ,ऑटो कट चार्जर दिए हुए है,जो इसको स्पोटी लुक देता है। जो देखने में बहुत शानदार होता है।

ये भी पढ़िए –Yamaha की अक्कल ठिकाने लगाने आ गई है Honda की नई धाकड़ डिजाइन वाली बाइक जिसमे जबरदस्त इंजन के साथ एडवांस फीचर्स मिलेंगे

Kinetic Green Zulu में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Kinetic Green Zulu की नई स्कूटर में आपको साइड स्टेण्ड सेंसर ,LED हैडलेम्प ,LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। ये स्कूटर को आप 104 किलोमीटर तक आराम से जा सकते है साथ ही इसमें 2.27Kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलने वाली है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा मिलेंगी।

ये भी पढ़िए –बेहद ग्लैमरस दिखती है बलवीर में शो की छोटी बच्ची मेहर, बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को देती है यह मात

Kinetic Green Zulu की कीमत

Kinetic Green Zulu की हाई स्पीड की इलेट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत 94,990 रूपये एक्स शोरूम में मिलने वाली है ,इस स्कूटर में आपको 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो पिक्सेल वाइट ,इंस्ट्रा ऑरेंज ,यूट्यूब रेड ,ब्लैक एक्स ,एफबी ब्लू और क्लाउड ग्रे जैसे शानदार कलर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *