Punch को जोर का झटका देंगी Hyundai की धाकड़ इंजन वाली कार ,कम कीमत में मिल रहे है ब्रांडेट फीचर्स

0

Punch को जोर का झटका देंगी Hyundai की धाकड़ इंजन वाली कार ,कम कीमत में मिल रहे है ब्रांडेट फीचर्स।ह्यूंदै मोटर्स इस साल एसयूवी लवर्स के लिए बहुत कुछ खास लेकर आ रही है ,जिसमे Hyundai Venue की शानदार और रापचिक लुक वाली कार भी शामिल है। बता दे कि इस कार को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है ,जिससे काफी जबरदस्त रेस्पोंस मिला है। आइये जानते है इस कार के बारे में ,

ये भी पढ़िए –TVS की खटिया खड़ी करने आ गई है Bajaj की नई धासु इलेक्ट्रिक बाइक,तगड़े फीचर्स और रापचिक लुक के साथ जानिए कीमत

Hyundai के ब्रांडेट फीचर्स

बता दे कि हुंडई की न्यू कार में आपको ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन फॉलो असिस्ट, हाई बीम असिस्ट ,लीड व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, पॉवर विंडो ,एयर कंडीशनर ,हीटर एडजस्टेबल ,वाइस कमांड,बैटरी सेवर ,ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स ,पार्किंग सेंसर ,क्रूज कंट्रोल और ASI वेंट्स जैसे कई डिजिटल और ब्रांडेट फीचर्स मिलते है। इन फीचर्स के अलावा इस कार में छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिवर्स कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और एबीएस भी शामिल किये गए है।

Hyundai Venue का शानदार इंजन

अगर हुंडई वेन्यू की नई कार के इंजन के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको तीन इंजन ऑप्शन मिलने वाले है ,जिसमे पहला 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/114 एनएम) (5-स्पीड एमटी), दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम) (6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी) और तीसरा 1.5-लीटर डीजल (100 पीएस/240 एनएम) (6-स्पीड एमटी) दिए गए हैं। और ये कार 17.5 से 23.4 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

ये भी पढ़िए –BMW की कहानी खत्म कर देगी Mahindra की ये चार्मिंग लुक कार, दमदार फीचर्स शक्तिशाली इंजन

Hyundai Venue की कीमत

हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। और इसके वेरियंट की बात करे तो इसमें आपको हुंडई वेन्यू ई, एस, एस प्लस/एसएक्स (ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) मिलने वाले है। साथ ही इस कार में टायफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, फियरी रेड, पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक और फैरी रेड के साथ फैंटम ब्लैक रूफ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *