RX100 का मजमा बिगाड़ने आ गयी है किलर लुक के साथ Kawasaki W175, मिलेंगा धाकड़ इंजन और दमदार फीचर्स

0
kawasaki w175

RX100 का मजमा बिगाड़ने आ गयी है किलर लुक के साथ Kawasaki W175, मिलेंगा धाकड़ इंजन और दमदार फीचर्स। Kawasaki W175, शानदार लुक के साथ देती है तगड़ा माइलेज कावासाकी (Kawasaki) ने रेट्रो लुक वाली अपनी बाइक Kawasaki W175 को देश के मार्केट में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसे कंपनी ने दो वेरिएंट क्रमशः स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

यह भी पढ़िए – Royal Enfield ने पेश की अपनी दो धाकड़ बाइक, दमदार पॉवरफुल इंजन और कातिलाना लुक से जीत लेंगी सबका दिल

RX100 का मजमा बिगाड़ने आ गयी है किलर लुक के साथ Kawasaki W175, मिलेंगा धाकड़ इंजन और दमदार फीचर्स

Kawasaki W175 का दमदार इंजन

Kawasaki W175 के इंजन की बात करें तो कावासाकी ने इस मोटरसाइकिल में 177cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया है। इस इंजन की वजह से यह मोटरसाइकिल 13.02 PS की पाॅवर और 13.2 Nm का टॉर्क प्रदान करती है जो की थोड़ा कम नजर आता है। इसके इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है।

यह भी पढ़िए – Maruti की सस्ती 7 सीटर कार EECO आ रही है नए अवतार में, 27KMPL के दमदार माइलेज से मार्केट में होंगा जलजला

Kawasaki W175 के स्पेसिफिकेशन्स

Kawasaki W175 बाइक, शानदार लुक के साथ देती है तगड़ा माइलेज कावासाकी के इस बाइक के स्पेसिफिकेशन्स कंपनी ने अपनी इस बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 177 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 13 पीएस की अधिकतम पावर और 13.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है। Kawasaki W175 में आप को लुक के साथ ही तगड़े फीचर्स भी मिल जायेंगे।

यह भी पढ़िए – कहा लगे हो Innova-Fortuner के चक्कर में आ गयी है नई Mahindra Scorpio टक्कर में, लग्जरी फीचर्स से मचाया तांडव

Kawasaki W175 के फीचर्स

कावासाकी ने इसमें कुछ खास फीचर्स नहीं दिए है इस मोटरसाइकिल में एनोलॉग स्टाइल स्पीडोमीटर और डिजिटल ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर और टेकोमीटर देखने को मिलता है। इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी फीचर्स दिया है जिसकी मदद से राइडर अपने मोबाइल को इसके साथ कनेक्ट करके SMS, कॉल अलर्ट जैसे नोटिफिकेशन इसकी स्क्रीन पर ही देख सकता है। लेकिन कावासाकी ने इस बाइक में सिंगल चैनल ABS ही दिया है इसके अलावा इसमें टेली- स्कॉपिक फ्रंट फॉक्स ही देखने को मिलेंगे। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इसमें स्पोक व्हील ही दिए है इस बाइक में एलॉय व्हील का ऑप्शन नहीं मिलता है।

RX100 का मजमा बिगाड़ने आ गयी है किलर लुक के साथ Kawasaki W175, मिलेंगा धाकड़ इंजन और दमदार फीचर्स

Kawasaki W175 की कीमत

इस बाइक की कीमत की जानकारी दे तो ये बाइक हमें लगभग 1.49 लाख रु में मिल जाती है ये इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइज है और हम ये कीमत आपको दिल्ली शहर की बता रहे है वही अगर हम इस बाइक की ऑन रोड कीमत की बात करे तो ये बाइक हमें लगभग 1.74 लाख रु तक मिल जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed