Tata Safari Facelift : Tata ने मार्केट में पेश की लक्ज़री प्रीमियम 7 सीटर कार, पॉवरफुल इंजन से Scorpio N को देंगी कड़ी टक्कर

0
tata safari facelift dark edition

Tata Safari Facelift : Tata ने मार्केट में पेश की लक्ज़री प्रीमियम 7 सीटर कार, पॉवरफुल इंजन से Scorpio N को देंगी कड़ी टक्कर। Tata ने मार्केट में अपनी नई कार Tata Safari Facelift Dark Edition को पेश कर दिया है। इस कार का लोग काफी समय से इन्तजार कर रहे थे। इस कार को बड़े बदलाव के साथ मार्केट में पेश किया है। इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ कई शानदार फीचर्स भी देखने मिलते है।

यह भी पढ़िए – Hero Splendor Xtec : Bajaj Platina की नई Hero Splendor ने बजाई बैंड, शानदार फीचर्स के साथ मिलता है दमदार इंजन

Tata Safari Facelift Dark Edition का दमदार इंजन

Tata Safari Facelift Dark Edition में आपको दमदार इंजन दिया गया है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1956 cc इंजन मौजूद है, जो 3750rpm पर 167.67bhp की पावर और 1750-2500rpm पर 350nm का टॉर्क जनरेट करता है. कम्पनी की तरफ से इस वेरिएंट के लिए 16.14 kmpl तक के माइलेज का दावा किया जाता है.

Tata Safari Facelift Dark Edition में मिलते है गजब के फीचर्स

Tata Safari Facelift Dark Edition में आपको बहुत से शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इस कार में डुअल-टोन डैशबोर्ड, वर्टिकल AC वेंट, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा कंपनी अपनी अपकमिंग सफारी में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS भी दे सकती है.

यह भी पढ़िए – Oneplus : शानदार कैमरा क्वालिटी से पापा की परियों को मदहोश बना रहा है Oneplus का शानदार स्मार्टफोन, देखे कीमत

Tata Safari Facelift Dark Edition की बुकिंग हो गई है शुरू

Tata Safari Facelift Dark Edition की बुकिंग शुरू हो गई है। आप इस कार की बुकिंग नजदीकी शोरूम से कर सकते हो। इस कार की कीमत 22 लाख से 25 लाख के आस पास हो सकती है। इस कार का मुकाबला आपको Mahindra Scorpio N से देखने मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *