Tata Nexon के पुर्जे ढीले कर देंगी नई Maruti Brezza, धाकड़ इंजन के साथ मिलता है लाजवाब माइलेज भी

0
maruti brezza CNG

Tata Nexon के पुर्जे ढीले कर देंगी नई Maruti Brezza, धाकड़ इंजन के साथ मिलता है लाजवाब माइलेज भी। इंडियन मार्केट में इन दिनों CNG गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। Maruti ने मार्केट में अपनी नई कार Maruti Brezza को मार्केट में पेश कर दिया है। इस कार में आपको बहुत से नए फीचर्स और पॉवरफ़ुल इंजन देखने मिलता है। यह कार काफी शानदार माइलेज देती है।

यह भी पढ़िए – Realme का हुलिया बिगाड़ देंगा Oppo का शानदार स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी देख DSLR भी शर्मा जायेंगा

नई Maruti Brezza CNG का दमदार इंजन

नई Maruti Brezza CNG में आपको दमदार इंजन दिया है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल-सीएनजी इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि ग्रैंड विटारा और अर्टिगा में भी देखने को मिलता है. ये इंजन पेट्रोल मोड में 100.6PS की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है और ऐसे में ये इंजन 87.8PS की पावर जेनरेट करता है. कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प दिया है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (CNG) तक का माइलेज देती है.

Tata Nexon के पुर्जे ढीले कर देंगी नई Maruti Brezza, धाकड़ इंजन के साथ मिलता है लाजवाब माइलेज भी

नई Maruti Brezza CNG में मिलने वाले फीचर्स

नई Maruti Brezza CNG में आपको बहुत से नए फीचर आपको देखने मिलते है, जिसमें पेट्रोल सीएनजी इंटीग्रेटेड फ्यूल लिड, डेडिकेटेड सीएनजी ड्राइव मोड, डिजिटल और एनालॉग सीएनजी मीटर के साथ फ्यूल-मोड चेंज करने के लिए स्विच। साथ ही इस कार में लेटेस्ट फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले और कीलेस पुश स्टार्ट जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़िए – मार्केट में अपनी हुकूमत जमाने आ रही है नए अवतार में TVS Fiero, लक्ज़री फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी ग़दर

नई Maruti Brezza CNG के सभी वेरिएंट की कीमत

इस कार को मार्केट में 4 वेरिएंट में मार्केट में पेश किया है। यह चार वेरिएंट्स – LXi, VXi, ZXi और ZXi डुअल टोन में आती है। LXi S-CNG की कीमत 9.14 लाख रुपये है। VXi S-CNG की कीमत 10.49 लाख रुपये है। ZXi S-CNG की कीमत 11.89 लाख रुपये है। ZXi S-CNG Dual Tone की कीमत 12.05 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *