Tata पर जुल्म ढाहने आ गई है नई Mahindraकी कार जिसमें अमेज़िंग फीचर्स,शक्तिशाली इंजन के साथ शक्तिशाली इंजन मिलेंगे

0

Tata पर जुल्म ढाहने आ गई है नई Mahindraकी कार जिसमें अमेज़िंग फीचर्स,शक्तिशाली इंजन के साथ शक्तिशाली इंजन मिलेंगे महिंद्रा ने मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV400 EV को लॉन्च कर दिया गया है,इस कार में आपको एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में कार के आसपास किसी व्यक्ति या अन्य चीज के आने पर ऑडियो अलर्ट मिलता है, इससे सड़क हादसों से बचाव करने में सहायता मिलती है। साथ ही इस कार में 5 मोनोटोन और 5 डुअल टोन कलर में मिल रही है। और इसमें 378 लीटर का बूट स्पेस के साथ फास्ट चार्जर से यह कार 50 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। वहीं, 7.2 kW AC चार्जर से यह 6.5 घंटे और 3.3 kW के सामान्य घरेलू चार्जर से यह 13 घंटे में चार्ज होती है।आइये जानते है,इसके बारे में

Mahindra XUV400 EV के है,अमेज़िंग फीचर्स

Mahindra XUV400 EV की कार में आपको एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम,स्मार्टवॉच केनेक्टिविटी और 360-डिग्री कैमरा जैसे कई अमेज़िंग फीचर्स मिलने वाले है,साथ ही इसके सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको हिल स्टार्ट असिस्ट ,फ्रंट फ्रॉग लाइट्स ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल मिल रहे है। इसके अलावा इसमें ऑटो-डार्मिंग आईआरवीएम ,क्रूज कण्ट्रोल जैसी सुविधा उपलब्ध है।

ये भी पढ़िए –अपने दिमाग का इस्तेमाल कर चंद मिनटों में ढूंढ कर बताये 5A के भीड़ में छुपा 54 अंक, बड़े बड़े धुरंदर हो गए फ़ैल

Mahindra XUV400 EV की कार में शक्तिशाली इंजन मिलेंगे

Mahindra XUV400 EV के कार के शक्तिशाली इंजन की बात करे तो इसमें आपको PSM इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है,जो 147 hp की पावर और 310Nm का ट्रार्क जनरेट करता है। अगर इसके पावर की बात करे तो इसमें आपको तीन ड्राइविंग मोड और 39.4 kwh की बैटरी मिलने वाली है।

ये भी पढ़िए –Yamaha का हाल बेहाल करने आ गई है Honda की नई अमेज़िंग लुक वाली बाइक,धाकड़ फीचर्स के साथ शानदार इंजन मिलेंगे और जानिए कीमत

Mahindra XUV400 EV की कीमत जानिए

Mahindra XUV400 EV की कार कीमत 15.99 लाख रूपये एक्स शोरूम में रखी गई है,और इसके टॉप मॉडल की बात की जाये तो इसकी कीमत 19.39 लाख रूपये में मिल रही है। इसमें आपको 4-वेरियंट को पेश किये गए है,ये कार की मार्केट में टाटा नेक्शन ईवी ,Hyundai Kona Electric और MG ZS EV से टककर होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *