TVS Apache का कचुम्बर बना देंगी नई Honda CB300R, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मार्केट में मचायेंगी भौकाल

0
honda cb300r

TVS Apache का कचुम्बर बना देंगी नई Honda CB300R, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मार्केट में मचायेंगी भौकाल। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मार्केट में अपनी नई बाइक Honda CB300R को पेश कर दिया है। इस बाइक में आपको दमदार इंजन देखने मिलता है। इस बाइक में आपको दो कलर ऑप्शन देखने मिलते है। इस बाइक की कीमत पहले के मुकाबले काफी कम है।

यह भी पढ़िए – Sariya Cement Rate : सरिया सीमेंट के भाव में आज हुआ बड़ा बदलाव ! देखिये क्या भाव है सरिया सीमेंट का

नई Honda CB300R का पॉवरफुल इंजन

नई Honda CB300R में आपको दमदार पॉवरफुल इंजन देखने मिलता है। इस बाइक में 286.01cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI, OBD2A, PGM-FI इंजन है. यह इंजन 30.7bhp और 27.5Nm जनरेट करने में सक्षम है. पावरट्रेन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मोटरसाइकिल में असिस्ट स्लिपर क्लच भी मिलता है, जो गियरशिफ्ट को आसान बनाता है.

TVS Apache का कचुम्बर बना देंगी नई Honda CB300R, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मार्केट में मचायेंगी भौकाल

नई Honda CB300R में मिलते है शानदार फीचर्स

नई Honda CB300R में ज्यादा कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में आपको बहुत से शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इसमें राउंड एलईडी हेडलाइट, दमदार फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीटें और अपस्वेप्ट डबल बैरल एग्जॉस्ट मिलते हैं. फीचर के लिहाज से देखें तो होंडा के इस अपडेटेड स्पोर्ट्स रोडस्टर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग दिए गए हैं.

यह भी पढ़िए – TVS Raider के होश उड़ाने आ रही है नई Honda CD100, पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट में मचायेंगी कहर

नई Honda CB300R में मिलने वाले कलर ऑप्शन

नई Honda CB300R में आपको शानदार कलर ऑप्शन देखने मिलते है। ब्रेकिंग के लिए इसमें 296 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क मिलती है, जो डुअल-चैनल एबीएस द्वारा समर्थित है। 2023 Honda CB300R को दो कलर ऑप्शन पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक में पेश किया गया है।

TVS Apache का कचुम्बर बना देंगी नई Honda CB300R, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मार्केट में मचायेंगी भौकाल

नई Honda CB300R की कीमत

नई Honda CB300R की 2.40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इस बाइक का मुकाबला TVS Apache से देखने मिलने वाला है। इस बाइक की कीमत काफी कम है। पहले के मुकाबले इस बाइक की कीमत काफी कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *