VIVO MOBILE-Vivo के तांडव मचाने वाले 5G स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना, दमदार बैटरी और बेहतरीन प्रोसेसर के साथ जानिए कीमत

divyajagran.in
MOBILE-Vivo के चकाचक कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स बना देंगे दीवाना, दमदार बैटरी और बेहतरीन प्रोसेसर के साथ देखे कीमत। Vivo कम्पनी ने कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस स्मार्टफोन में धमाकेदार फीचर्स दिए गए है। इस मॉडल का नाम Vivo Y35 5G रखा है। वीवो कंपनी ने अगस्त में कुई एशियाई देश में फोन के 4जी वैरिएंट को लॉन्च किया था। वीवो स्मार्ट फ़ोन में बड़ी स्क्रीन, धांसू कैमरा और दमदार बैटरी देखने को मिलती है। वीवो स्मार्ट फोन के डिजाइन को भी खूब पसंद किया जा रहा है। वीवो के इस स्मार्टफोन में जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाते है।
वीवो Y35 स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले और स्टाइलिश कलर दिए गए है(Vivo Y35 smartphone has a great display and stylish colors)
वीवो Y35 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। स्मार्टफोन की स्क्रीन में 60HZ का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। स्मार्ट फोन 269ppi पिक्सल डेंसिटी, 120HZ टच सैंपलिंग रेट, 720 x 1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देखने को मिल जाता है। वीवो स्मार्टफोन में Android 13 OS और OriginOS Ocean UI के साथ प्रीलोडेड के साथ दिया गया है। वीवो स्मार्ट फोन में ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में लांच किया गया है।
ये भी पढ़िए –TMKOC: तारक मेहता की अंजलि भाभी के शो छोड़ने के बाद हो गयी ऐसी हालत की जीवनयापन करने के लिए करना पढ़ रहा ये काम
वीवो Y35 5G स्मार्टफोन के कैमरा और बैटरी की जानकारी(Vivo Y35 5G smartphone camera and battery information)
वीवो Y35 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। जिममें 13MP का प्राइमरी सेंसर कैमरा दिया गया है। इसमें 2MP का मैक्रो लेंस कैमरा देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो smart फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। smart फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी मिल जाता है।

वीवो Y35 स्मार्टफोन में स्मार्ट फीचर्स दिए गए है(Vivo Y35 smartphone has smart features)
वीवो smartphone में एक LED फ्लैश भी दिया गया है। वीवो smart फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, ब्लूटूथ 5.2, USB-C पोर्ट, वाई-फाई 802.11ac और 3.5mm ऑडियो जैक देखने को मिल जाता है। इसके अलावा वीवो स्मार्ट फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल जाता है।
ये भी पढ़िए – Job 2022 : स्वास्थ्य विभाग में 17000 से अधिक पदों पर निकली है भर्ती जल्द करे आवेदन, 30 हजार मिलेंगी सैलरी
VIVO MOBILE-Vivo के चकाचक कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन के धांसू फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना, दमदार बैटरी और बेहतरीन प्रोसेसर के साथ जानिए कीमत

वीवो Y35 5G स्मार्टफोन की कीमत(Vivo Y35 5G smartphone price)
वीवो Y35 5G स्मार्टफोन के तीन वैरिएंट्स को बाजार में पेश किया गया है। जिसमें 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट शामिल किये गए है। जिसकी कीमत क्रमश: लगभग 14,138 रुपये, लगभग 16,521 रुपये और 17,672 रुपये रखी है।