ये कल की आई हुई गाड़ी थोड़ रही Honda और Tata के ग्राहक, कम कीमत और धासु इंजन से मचा रही ग़दर

0

ये कल की आई हुई गाड़ी थोड़ रही Honda और Tata के ग्राहक, कम कीमत और धासु इंजन से मचा रही ग़दर सिट्रोन की यह सस्ती कार मारुति, हुंडई और टाटा के ग्राहकों को तोड़कर अपनी ओर खीच रही हैं. यह भारतीय बाजार में  यह कार मारुति सुजुकी इग्निस, टाटा पंच, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट और रेनो की काइगर को टक्कर देती है.Citroen C3 की ऑन रोड कीमत 7.04 लाख रुपये से शुरू होकर 9.65 लाख रुपये तक जाती है. यह कार लाइव और फील समेत दो वेरिएंट में उपलब्ध है. कार में पांच लोगों के बैठने की क्षमता है.

ये भी पढ़िए –Hero Passion XTec नए दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में जमायेंगी अपना रुतबा, हौंडा शाइन के लिए बनेंगी सरदर्द

ये कल की आई हुई गाड़ी थोड़ रही Honda और Tata के ग्राहक, कम कीमत और धासु इंजन से मचा रही ग़दर

इंजन और गियरबॉक्स

इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. यह छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी आती है. यह टर्बो इंजन 109bhp की पावर और 190Nm का टार्क पैदा करता है.

कार के बाहरी हाइलाइट्स में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, सिग्नेचर डुअल-स्लैट क्रोम ग्रिल, फॉग लाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, व्हील कवर्स के साथ 15-इंच स्टील व्हील्स, स्क्वायर्ड टेल लाइट्स और रियर-बम्पर माउंटेड नंबर प्लेट रिसेस शामिल हैं.

फीचर्स

कार के इंटीरियर में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट कीलेस एंट्री, चार स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

ये कल की आई हुई गाड़ी थोड़ रही Honda और Tata के ग्राहक, कम कीमत और धासु इंजन से मचा रही ग़दर

ये भीपढ़ीए –बिहार की लाली मनोज तिवारी की बेटी है बेहद ही सुन्दर, सुंदरता के आगे फ़ैल है नेशनल क्रश rashmika mandanna

यह कार पोलर व्हाइट, जेस्टी ऑरेंज, प्लेटिनम ग्रे और स्टील ग्रे समेत चार मोनो-टोन कलर में उपलब्ध है. इसके अलावा ऑफर पर 6 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed