7 सीटर गाड़ियों का मजमा बिगाड़ने आ रही है नए अवतार में Maruti EECO, दमदार माइलेज और फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी भौकाल

0
Maruti EECO

7 सीटर गाड़ियों का मजमा बिगाड़ने आ रही है नए अवतार में Maruti EECO, दमदार माइलेज और फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी भौकाल . Maruti ने कुछ समय पहले ही इस बात का खुलासा किया था कि कंपनी अपनी लोकप्रिय Eeco पैसेंजर व्हीकल (PV) के नए जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है। खास बात है कि यह अपडेशन 11 सालों बाद की जा रही है। वहीं, इस कर को सितंबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है। फिलहाल इसके बाहरी डिजाइन और केबिन फीचर्स लीक हुए हैं, जिससे इस अपकमिंग पैसेंजर कार कार के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलता है। 

यह भी पड़िये – चंपक चाचा की पत्नी है बेहद ही खूबसूरत, अपनी दिलकश अदाओं से बबिताजी को भी देती है मात

7 सीटर गाड़ियों का मजमा बिगाड़ने आ रही है नए अवतार में Maruti EECO, दमदार माइलेज और फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी भौकाल

Maruti EECO 2023 फीचर्स

यह कार अपने आकर्षक लुक और फीचर्स के साथ में आती है। कंपनी ने इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट), नया स्टीयरिंग व्हील, एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसमें नई बैटरी सेवर फंक्सन के साथ में ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल सिस्टम औऱ ग्लिस्टेनिंग ग्रे, केबिन एयर फिल्टर, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट जैसे नए फीचर्स को ऐड कर इस गाड़ी को एडवांस फीचर्स से लैस बना दिया गया है।

यह भी पड़िये – तूफानी फीचर्स के साथ मार्केट में जल्द लांच होंगी New Maruti Swift, शानदार माइलेज और शक्तिशाली इंजन से करेगी Tata की बोलती बंद

Maruti EECO 2023 का पॉवरफुल इंजन

कंपनी इस कार में इंजन में भी बड़ा बदलाव करने जा रही है। Eeco में अब ग्राहकों को 1.2L G12B पेट्रोल इंजन से ज्यादा दमदार इंजन मिलेगा। वहीं, नई इको का सीएनजी वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है। बता दें कि पिछले साल कंपनी पैसेंजर कार की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर रही थी। धांसू इंजन के साथ मिलेगा ज्यादा स्पेस और ज्यादा कम्फर्टेबल।

7 सीटर गाड़ियों का मजमा बिगाड़ने आ रही है नए अवतार में Maruti EECO, दमदार माइलेज और फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी भौकाल

Maruti EECO 2023 की कीमत

इको का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तरह ही तैयार किया जा सकता है। इसलिए नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास रह सकती है। वहीं, इको एक डिलिवरी वैन Eeco Cargo की भी बिक्री करता है। अपकमिंग इको में नया कार्गो वेरिएंट भी नजर आ सकता है। इको की मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 4.6 लाख रुपए से शुरू होती है और इसकी प्रति माह 10 हजार यूनिट बिकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *