7 सीटर गाड़ियों को खुली चुनौती दे रही है नई Maruti EECO, कम कीमत में मिलते है दमदार फीचर्स और इंजन

0
Maruti EECO 2023

7 सीटर गाड़ियों को खुली चुनौती दे रही है नई Maruti EECO, कम कीमत में मिलते है दमदार फीचर्स और इंजन। Maruti की शानदार वेन Maruti EECO ने नए अवतार में मार्केट में एंट्री कर ली है। इस कार की मार्केट में रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो रही है। इस कार की मार्केट में 10 लाख यूनिट्स से ज्यादा बिक्री हुई है. Maruti EECO को 2010 में मार्केट में पेश किया गया था। तब से इस कार की 10 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है।

यह भी पढ़िए – Oneplus को झंड कर देंगा Samsung का झन्नाटेदार स्मार्टफोन, DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी के साथ जबरदस्त फीचर्स

7 सीटर गाड़ियों को खुली चुनौती दे रही है नई Maruti EECO, कम कीमत में मिलते है दमदार फीचर्स और इंजन

Maruti EECO 2023 में मिलता है दमदार इंजन

Maruti EECO 2023 में दमदार इंजन दिया गया है। इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दमदार इंजन के बाद भी इस कार में आपको शानदार माइलेज देखने मिलता है। पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है.

Maruti EECO 2023 में मिलने वाले फीचर्स

Maruti EECO 2023 में फीचर्स को अपडेट किया गया है। कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है. इसके अलावा इस कार में सेफ्टी को बेहतर बनाते हुए इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है. जिसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि मिलते हैं. इस कार में फीचर्स की तो कोई कमी नहीं है।

7 सीटर गाड़ियों को खुली चुनौती दे रही है नई Maruti EECO, कम कीमत में मिलते है दमदार फीचर्स और इंजन

यह भी पढ़िए – नए डैशिंग लुक से Bajaj की पुंगी बजाने आ रही है नई Honda CD100, दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचायेंगी उधम

Maruti EECO 2023 में मिलते है बहुत से वेरिएंट

Maruti EECO 2023 कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है. इस कार को 5 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें सॉलिड व्हाइट मैटेलिक सिल्की सिल्वर पर्ल मिडनाइट ब्लैक मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे और मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू (नया कलर) शामिल है. इस कार की कीमत 5 लाख के आस पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *