UTS App : अब आप UTS app से आसानी से बुक कर सकते हो train टिकट, ऐसे करे बुक नहीं लगना पड़ेगा लाइन में

UTS App : रेलवे के यूटीएस मोबाइल एप से कोई भी यात्री बिना लाइन में इंतजार किए ट्रेन का टिकट बुक कर सकता है। इससे समय की बचत तो होगी ही साथ ही लाइन में लगने के झंझट से भी निजात मिलेगी। अनारक्षित टिकट यात्रियों की सुविधा के लिए यूटीएस मोबाइल एप की सुविधा भोपाल मंडल रेल प्रशासन द्वारा कोविड काल से पहले की तरह शुरू कर दी गई है. अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड कर अपनी मनचाही ट्रेन में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।
इस एप के माध्यम से किसी भी स्टेशन का अनारक्षित टिकट प्रप्त किया जा सकता है। इस मोबाइल एप के जरिए प्लेफॉर्म टिकट भी प्राप्त किया जा सकता है। सीजन टिकट भी जारी किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 139 पर संपर्क करें या ccorwcr@gmail.com पर ईमेल करें। यात्री स्टेशन से न्यूनतम 30 मीटर और अधिकतम 20 किमी की दूरी के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए – 5G Service : मध्यप्रदेश में जल्द शुरू होने जा रही है 5G सर्विस , इस शहरों को मिलेगा सबसे पहले फायदा
ऐसे करें मोबाइल से बुक करें टिकट
- Google Play Store, Windows Store, Apple Store से UTS ऐप डाउनलोड करें और पंजीकरण के लिए साइन अप करें।
- टिकट के प्रकार का चयन करें। (यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट और यात्रियों की संख्या)
- टिकट बुक करने के लिए आर-वॉलेट का प्रयोग करें।
- डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, या यूटीएस काउंटर के माध्यम से आर-बैले को न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 9,500 रुपये के लिए 100 रुपये के गुणकों में रिचार्ज करें।
- टिकट बुक करने के लिए लॉग इन करें।
- लॉगिन आईडी रजिस्टर मोबाइल नंबर और संदेश के माध्यम से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
- मोबाइल के ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकट प्रदर्शित किया जा सकता है।
- आपका मोबाइल ही आपका टिकट है।
यात्रियों को मिलेगा यह लाभ- त्वरित टिकट बुक करे
- कतार में लगने की जरूरत नहीं
- समय की बचत
- टिकट शुरुआती स्टेशन से कम से कम 30 मीटर और अधिकतम 20 किमी के दायरे में बुक किए जा सकते हैं।
- गो पेपरलेस, गो कैशलेस ऐप, सेविंग पेपर के साथ अपने टिकट तनाव मुक्त बुक करें।
- यूटीएस मोबाइल ऐप देगा यह सारी सुविधाएं
- अनारक्षित टिकटों की बुकिंग।
- सीजन टिकट जारी करना और उनका नवीनीकरण करना।
- आर-वॉलेट से बैलेंस चेक करें।
- सरेंडर आर-वॉलेट।
- आवश्यकतानुसार प्रोफाइल का प्रयोग करें।
- बुक किए गए टिकटों का विवरण देखें।