असंभव को संभव बनाने आ गयी है Tata की ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार, पंहुचा देगी कन्याकुमारी से कश्मीर

0

Tata असंभव को संभव बनाने आ गयी है Tata की ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार, एक बार फुल चार्ज कराने पर पहुंचा देगी कन्याकुमारी से कश्मीर इलेक्ट्रिक कार से लंबी दूरी यात्रा नहीं की जा सकती है! ऐसा कहने वालों का भ्रम टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV)  ने दूर कर दिया है. देश में पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी ये कार अब ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हो गई  है. टाटा मोटर्स ने हाल ही में बताया कि उसकी इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV ने श्रीनगर से कन्याकुमारी तक पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

ये भी पढ़िए –आपका भी कार खरीदने का सपना होगा साकार सिर्फ 52 हजार रुपये में मिल रही Maruti की जबरदस्त कार, माइलेज भी 26KM

खास बात ये है कि महज 95 घंटे 46 मिनट में 4003 किलोमीटर का सफर पूरा किया है. यानी 1 दिन में 1000 किमी से ज्यादा कर चली है. अब कार का नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हो गया है. टाटा नेक्सॉन इससे पहले एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुकी है. यह कार लद्दाख स्थित उमलिंग ला दर्रे पर सफलतापूर्वक पहुंच गई है. यह दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड है. इसकी समुद्री तल से ऊंचाई 19,024 फीट है.

असंभव को संभव बनाने आ गयी है Tata की ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार, पंहुचा देगी कन्याकुमारी से कश्मीर

tata safari electric, tata harrier electric, tata altroz electric, tata electric vehicles, tata motors, tata ev, tata new electric cars, auto expo 2023, tata nexon ev, tata nexon ev 50000 delivery, tata motors, tata motors ev, tata group chairman, n chandrasekaran tata nexon ev, nexon ev prime, nexon ev max,

Nexon EV Max की कीमत 18.34 लाख रुपये से 20.04 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.

Tata Nexon EV कीमत और स्पीड

Nexon EV Prime की कीमत अब 14.49 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये के बीच है. वहीं, Tata Nexon EV Max की कीमत  17.51 लाख रुपये से लेकर 21.22 लाख रुपये तक जाती है. Nexon EV Max में 40.5kWh का बैटरी पैक है जो 141bhp और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है. मॉडल को एक बार चार्ज करने पर 437 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसके अलावा यह कार 9 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है. इसकी टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है. इसके साथ 7.2kW का फास्ट चार्जर भी आता है, जो 6.5 घंटे में बैटरी को जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.

असंभव को संभव बनाने आ गयी है Tata की ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार, पंहुचा देगी कन्याकुमारी से कश्मीर

Tata Nexon EV की रेंज

टाटा नेक्सॉन ईवी की यह यात्रा 453 किलोमीटर की रेंज और टाटा पावर की ओर से पूरे देश भर के हाईवे पर बनाए गए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए ही सफल हो पाई. इस यात्रा के दौरान नेक्सॉन ईवी देश के कई राज्यों से होकर गुजरी. इस पूरी जर्नी के दौरान नेक्सॉन ने करीब 300 किलोमीटर की रेंज दी है. बता दें कि टाटा नेक्सॉन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. हर साल कार की हजारों यूनिट बिक रही हैं. यह रेंज के आधार पर 2 मॉडल में उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed