आपका भी कार खरीदने का सपना होगा साकार सिर्फ 52 हजार रुपये में मिल रही Maruti की जबरदस्त कार, माइलेज भी 26KM

Maruti celerio -आपका भी कार खरीदने का सपना होगा साकार सिर्फ 52 हजार रुपये में मिल रही Maruti की जबरदस्त कार, माइलेज भी 26KM कारों की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने कम कीमत वाली कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है जिसमें मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक की कार शामिल हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) के बारे में जो माइलेज के अलावा अपनी कीमत, डिजाइन और फीचर्स के चलते मार्केट में अच्छी पकड़ बना रही है।
अगर आप मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio)को पसंद करते हैं तो यहां इसकी कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स के साथ आसान फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जिसमें ये कार आपको बहुत कम डाउन पेमेंट पर भी मिल सकती है।
आपका भी कार खरीदने का सपना होगा साकार सिर्फ 52 हजार रुपये में मिल रही Maruti की जबरदस्त कार, माइलेज भी 26KM

Maruti Celerio की कीमत
यहां हम मारुति सेलेरियो के बेस मॉडल के बारे में बात कर रहे हैं जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम, कीमत 5,35,000 रुपये है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 5,83,048 रुपये हो जाती है।
Maruti Celerio Base Model फाइनेंस प्लान
मारुति सेलेरियो बेस मॉडल को खरीदने के लिए अगर आपके पास 5.83 लाख रुपये का बजट नहीं है तो यहां बताए जा रहे डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के जरिए ये कार आपको 52 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी मिल जाएगी।
अगर आपके पास 52 हजार रुपये का बजट है और आप मंथली ईएमआई भर सकते हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए 5,31,048 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
Maruti Celerio Down payment and monthly EMI
मारुति सेलेरियो पर लोन जारी होने के बाद ग्राहक को 52 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद 11,231 रुपये की मंथली ईएमआई बैंक द्वारा निर्धारित की गई 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद अगर इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो लगे हाथ इसके इंजन, माइलेज और फीचर्स की डिटेल भी जान लीजिए।
Maruti Celerio LXI माइलेज में भी है दमदार
मारुति सुजुकी माइलेज को लेकर दावा करती है कि सेलेरियो पेट्रोल इंजन पर 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti Celerio LXI का इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति सेलेरियो में 998 सीसी का इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। यह इंजन 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
आपका भी कार खरीदने का सपना होगा साकार सिर्फ 52 हजार रुपये में मिल रही Maruti की जबरदस्त कार, माइलेज भी 26KM

Maruti Celerio LXI फीचर्स
मारुति सेलेरियो में मिलने वाले फीचर्स में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स को शामिल किया गया है।