ऑटोसेक्टर में महफ़िल ज़माने आ गई है Maruti XL7, झन्नाटेदार फीचर्स से Fortuner को देंगी कड़ी टक्कर, नए लुक ने बनाया दीवाना

0
auto

ऑटोसेक्टर में महफ़िल ज़माने आ गई है Maruti XL7, झन्नाटेदार फीचर्स से Fortuner को देंगी कड़ी टक्कर, नए लुक ने बनाया दीवाना। भारत में कारों का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है। इंडिया में छोटी से लेकर बड़ी कार कंपनियां अपने धांसू मॉडलों को पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में देश की जानी-मानी कार कंपनी मारुति अपनी दमदार कारों से बाजार में छाई हुई है। मारुति इस समय पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी जोरदार धमाका कर रही है। आपको बता दें कि मारुति अपनी नई कारों से बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है। मारुती ने XL7 को मार्केट में पेश कर दिया।

Maruti XL7 के नए फीचर्स

कार का डिजाइन काफी हद तक एक्सएल6 जैसा ही नजर आ रहा है. इसके फ्रंट में एक्सएल6 के जैसे शार्प हेडलैंप्स दिए गए हैं. कार की LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, हॉरिजॉन्टल सेंट्रल एयर डैम भी एक्सएल6 जैसे ही हैं. हालांकि कार के ग्रिल में जो सिल्वर की जगह ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, वो इसे एक्सएल6 से अलग बनाते हैं. एक्सएल7 के डुअल-स्पोक 16 इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी अलग है. एक्सएल7 में आपको डुअल टोन कलर स्कीम मिलेगी. इसका बेस बॉडी पेंट में ऑरेंज और रेड है और कॉन्ट्रास्ट के तौर पर रूफ, विंग मिरर्स और पिलर्स को ब्लैक कलर का दिया गया है.

ऑटोसेक्टर में महफ़िल ज़माने आ गई है Maruti XL7, झन्नाटेदार फीचर्स से Fortuner को देंगी कड़ी टक्कर, नए लुक ने बनाया दीवाना

यह भी पढ़िए – सपनों का महल बनाना हुआ आसान सरिया सीमेंट और ईटा के भाव में आयी कमी, देखिये क्या है नए भाव

Maruti XL7 का इंजन

कार में 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो कि 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. साथ ही नई एक्सएल7 में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

ऑटोसेक्टर में महफ़िल ज़माने आ गई है Maruti XL7, झन्नाटेदार फीचर्स से Fortuner को देंगी कड़ी टक्कर, नए लुक ने बनाया दीवाना

यह भी पढ़िए – नए लुक में Maruti EECO की मार्केट में एंट्री होते ही बड़ी बड़ी 7 सीटर गाड़ियों के छूटेंगे पसीने, पुरानी EECO ने बिक्री में तोड़ दिये सारे रिकॉर्ड

Maruti XL7 का माइलेज

मारुति ने K15 पेट्रोल इंजन में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी जोड़ी है। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। वहीं, CNG वर्जन 26.11 किमी प्रतिकिलो का माइलेज देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *