ऑटोसेक्टर में चपे चपे पर राज कर रही है चार्मिंग लुक वाली TVS Apache, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलते है गजब के फीचर्स

0
TVS Apache RTR 160 4V

ऑटोसेक्टर में चपे चपे पर राज कर रही है चार्मिंग लुक वाली TVS Apache, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलते है गजब के फीचर्स। TVS मोटर्स कम्पनी ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पॉपुलर बाइक TVS Apache RTR का स्पेशल एडिशन को पेश कर दिया है। जो आज ऑटोसेक्टर में राज कर रही है। इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ कई शानदार फीचर्स आपको देखने मिलते है।

यह भी पढ़िए – Black Apple : यह अनोखा सेब मार्केट में बिकता है काफी महँगा, बहुत उपयोगी है यह सेब, देखिये क्या है इसकी कीमत

TVS Apache RTR 160 4V का पॉवरफुल इंजन

TVS Apache RTR 160 4V के इंजन में कंपनी ने कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 159.7 cc, ऑयल-कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन मिलता है। यह इंजन 9,250 rpm पर 17.30 bhp का बेस्ट-इन-क्लास पावर आउटपुट और 7,250 rpm पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक का माइलेज भी थोड़ा बेहतर है।

TVS Apache RTR 160 4V में मिलते है स्पेशल राइडिंग मोड

TVS Apache RTR 160 4V में आपको कुछ खास राइडिंग ऑप्शन दिए गए है। जो आपको जबरदस्त राइडिंग का अनुभव प्रदान करने के लिए तीन शदर राइडिंग मोड प्रदान किये गए है। जिसमे अर्बन मोड , स्पोर्ट मोड और रेन मोड शामिल किये गए है। अर्बन और रेन मोड में इस धाकड़ बाइक की टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलती है। और स्पोर्ट मोड में इसकी टॉप स्पीड बढ़कर 114 किलोमीटर प्रति घंटा है।

TVS Apache RTR 160 4V में फीचर्स की है भरमार

TVS Apache RTR 160 4V में आपको कई शानदार फीचर्स आपको देखने मिलते है। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Digital spedoMeter, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, LED टेल लाइट, फ्यूल गॉज, वेट,Multi Plate Clutch, Gear Shift Indicator, एलईडी हेड लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, DRL , लो बैटरी इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे कई जबरदस्त फीचर्स आपको देखने को मिलते है।

यह भी पढ़िए – Oppo का मार्केट बिगाड़ने आ रहा है HD फोटू क्वालिटी वाला Vivo का शानदार स्मार्टफोन, धांसू कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को बनायेंगा दीवाना

TVS Apach RTR 160 4V की कीमत

TVS Apach RTR 160 4V की एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली में ₹ 1.20 लाख से शुरू होती है और ऑन-रोड कीमत नई दिल्ली में ₹1.30 लाख से शुरू होती है। इस बाइक का मुकाबला आपको Bajaj Pulsar, Honda SP160 जैसी गाड़ियों से देखने मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *