ऑटोसेक्टर में हाहाकार मचाने आ रहा है Honda का न्यू स्कूटर, दमदार इंजन से Hero और TVS के स्कूटर को लेंगा सुमडी में

0
honda pcx160

ऑटोसेक्टर में हाहाकार मचाने आ रहा है Honda का न्यू स्कूटर, दमदार इंजन से Hero और TVS के स्कूटर को लेंगा सुमडी में। वाहन निर्माता कंपनी Honda ने अपना ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्कूटर पेश कर दिया है। जिसका नाम Honda PCX160 है। इस स्कूटर में आपको दमदार इंजन देखने मिलता है। इस स्कूटर की बहुत जल्द ही भारत में भी एंट्री होने वाली है। इस स्कूटर में आपको बहुत से नए फीचर्स भी देखने मिलते है।

यह भी पढ़िए – Bajaj Pulsar को मार्केट से उड़न छू कर देंगी नई Honda SP160, शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन भी

Honda PCX160 स्कूटर में मिलता है ताबड़तोड़ इंजन

Honda PCX160 के इंजन की बात करे तो इस स्कूटर में काफी पॉवरफुल इंजन दिया गया है। इस स्कूटर में 160cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो सड़क पर 16 bhp की पावर और 14 Nm की पीक टॉर्क देती है। यह एक CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो एक डबल-क्रैडल फ्रेम में स्थित है।

ऑटोसेक्टर में हाहाकार मचाने आ रहा है Honda का न्यू स्कूटर, दमदार इंजन से Hero और TVS के स्कूटर को लेंगा सुमडी में

Honda PCX160 में मिलने वाले फीचर्स

Honda PCX160 में आपको बहुत से नए अपडेटेड फीचर्स देखने मिलते है। Honda इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडीकेट्र, सीट लॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि डुअल रियर सस्पेंशन, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, 14 इंच फ्रंट व्हील्स, रियर डिस्क ब्रेक और 13 इंच के फ्रंट व्हील्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़िए – काजोल की बेबी बंप की तस्वीरें हो रही तेजी से वायरल, 50 की उम्र में बनने जा रही है फिर माँ !

Honda PCX160 की कीमत

Honda PCX160 की कीमत की बात करे तो इस स्कूटर की कीमत भारत के अनुसार 1.82 लाख के आस पास है। बहुत जल्द ही इस स्कूटर की भारतीय बाजार में एंट्री होने वाली है। अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है की इस स्कूटर को मार्केट में कब तक पेश किया जायेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *