ऑटोसेक्टर में जलजला मचाने मार्केट में आ गयी है दमदार रेंज वाली Electric Bike, कीमत भी है बिल्कुल है कम

0
PURE EV EcoDryft

ऑटोसेक्टर में जलजला मचाने मार्केट में आ गयी है दमदार रेंज वाली Electric Bike, कीमत भी है बिल्कुल है कम। हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Pure EV (प्योर ईवी) ने सोमवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल EcoDryft को लॉन्च कर दिया है। यह एक कम्यूटर इलेक्ट्रिक बाइक है, जो रोजमर्रा की आवाजाही के लिए डिजाइन की गई है।

यह भी पढ़िए – Maruti Ertiga की खटिया खड़ी करने आ रही है नई Renault Triber, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

PURE EV EcoDryft की दमदार रेंज

PURE EV के अनुसार ecoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3.0 kWh बैटरी पैक है, जो AIS 156 प्रमाणित है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होने के बाद 135 किमी तक चल सकती है। जिससे आप कम कीमत में लम्बा सफर तय कर सकते है।

PURE EV EcoDryft में मिलने वाले फीचर्स

PURE EV EcoDryft में आपको बहुत से शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इस बाइक में अलॉय व्हील और रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, पैसेंजर फुटरेस्ट, LED हेडलाइट और टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़िए – Yamaha R15 का बेडा पार करने आ गई है नई Suzuki Gixxer SF155, दमदार इंजन के साथ ही कंटाप फीचर्स भी शामिल

PURE EV EcoDryft की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में PURE EV ecoDryft ई-बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये से शुरू है. बाइक की कीमत में दिल्ली सरकार की ओर से दी गई सब्सिडी भी शामिल है. इस गाड़ी का लुक भी काफी शानदार है। इस बाइक की मार्केट में अच्छी खासी बिक्री हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *