ऑटोसेक्टर में एक बार फिर क्रांति लाने आ रही है नए अवतार में Tata Nano, प्रीमियम फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी तांडव

0
Tata Nano

ऑटोसेक्टर में एक बार फिर क्रांति लाने आ रही है नए अवतार में Tata Nano, प्रीमियम फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी तांडव। ऑटोसेक्टर में एक बार फिर क्रांति लाने आ रही है नए अवतार में Tata Nano, प्रीमियम फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी तांडव। इसमें सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को यह बताया था कि कम कीमत पर भी गाड़ियां लांच की जा सकती है। उस समय जहां सिर्फ मारुति की कारें हैं बजट में बिका करती थी। वहीं टाटा नैनो के बाद कई कंपनियों ने बजट सेगमेंट में अपनी एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च की है लेकिन समय के साथ एक वक्त ऐसा भी आया कि टाटा नैनो को बंद करना पड़ गया। लेकिन अब नए फीचर्स के साथ टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक अवतार को लांच किया जाएगा। कई सालों से इस पर काम किया जा रहा है और इसे 2023 में ग्राहकों के बीच लाया जा सकता है।

यह भी पढ़िए – सस्ती कीमत और 70 KMPL दमदार माइलेज वाली Bajaj CT110X ने HERO की उड़ाई धज्जिया, कम पैसो में होंगा लम्बा सफर तय

ऑटोसेक्टर में एक बार फिर क्रांति लाने आ रही है नए अवतार में Tata Nano, प्रीमियम फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी तांडव

रतन टाटा की पसंदीदा कार आ रही है नए अवतार में

रतन टाटा की पसंदीदा कार आ रही है नए अवतार में। टाटा की नैनो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मारेगी धासु एंट्री जिस समय टाटा नैनो बिका करती थी उस समय इसमें 624 सीसी का ट्विन सिलेंडर पेट्रो ल इंजन मिलता था। यह इंजन 38 बीएचपी का पावर और 51 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता था। टाटा नैनो मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ भी आती थी.

यह भी पढ़िए – सस्ती दरों में मिल रहा है Sariya Cement, सपनो का आशियाना बनाना हुआ आसान, देखिये नए भाव

नई Tata Nano में देखने मिलेंगी दमदार रेंज

टाटा नैनो में आपको दमदार रेंज देखने मिलेंगी। अब जब टाटा अपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है। तब जाकर वह अपने नई नई इलेक्ट्रिक पर काम करना शुरू किया है। अभी टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो हुई है इसकी कीमत 8.50 लाख रुपए से शुरू होकर 11.79 लाख तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया है। इसके दो बैटरी पैक बाजार में उपलब्ध होंगेहों गे। जिसमें पहला 19 kWh का होगा जो 250 किलोमीटर का रेंज और दूसरा 24 किलो का होगा जो 315 किलोमीटर रेंज देने वाला है।

ऑटोसेक्टर में एक बार फिर क्रांति लाने आ रही है नए अवतार में Tata Nano, प्रीमियम फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी तांडव

नई Tata Nano बहुत जल्द करेंगी मार्केट में एंट्री

आज पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत से आम आदमी परेशान है। जिससे अब सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के और जा रहे है। बहुत जल्द टाटा मोटर्स अपनी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को जल्द ही पेश करेगी। इसके डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। वहीं इसमें नए पावरट्रेन का प्रयोग किया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाटा नैनो का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है। इस कंपनी अपने मरायमलाई नगर के फोर्ड फैसिलिटी में बनाने वाली है। यह तमिलनाडु में पड़ता है और वहां के सरकार से बातचीत की जा रही है हालांकि कंपनी ने अभी तक इस के ऑफिशियल लॉन्चिंग की कोई भी बात मीडिया के सामने नहीं रखी है। बता दें कि टाटा मोटर्स आने वाले 5 सालों में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर काफी कुछ नया करने वाली है। कंपनी ने अपनी दो कांसेप्ट मॉडल को भी पेश किया था जिसमें से एक को अगले साल लांच किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed