Honda SP125 : Bajaj CT125X को धूल चटाने आ गई है नई Honda SP125, दमदार इंजन के साथ मिलती है 10 साल की वारंटी

0
honda sp 125

Honda SP125 : Bajaj CT125X को धूल चटाने आ गई है नई Honda SP125, दमदार इंजन के साथ मिलती है 10 साल की वारंटी। Honda SP125 के नए स्पोर्ट्स एडिशन में कंपनी ने नए ग्रॉफिक्स को शामिल किया है, जिससे बाइक को स्पोर्टी लुक और डिजाइन मिलता है. ग्राहक इस बाइक के साथ 10 साल की वारंटी का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़िए – Samsung Galaxy F34 5G : 6000mAh को तगड़ी बैटरी पॉवर और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ Samsung ने पेश किया शानदार स्मार्टफोन, देखे कीमत

Honda SP125 की कीमत

आपको बता दे हौंडा नहोंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी मशहूर बाइक Honda SP125 के नए स्पोर्ट्स एडिशन को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इस बाइके लॉन्च के साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी अधिकृत डीलरशिप और वेबसाइट के माध्यम से शुरू कर दी है.

Honda SP125 का लुक

नई Honda SP125 में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाता है. हालांकि इसमें कोई मैकेनिकल चेंजेज नहीं किए गए हैं. नए लॉन्च के बारे में बोलते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा कि, “शुरुआत से ही होंडा SP125 प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपने एडवांस फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन और परफॉर्मेंस के चलते मशहूर है. हमें उम्मीद है कि इसका नया स्पोर्ट्स एडिशन ग्राहकों को और भी आकर्षित करेगा.”

Honda SP125 का दमदार इंजन

फीचर्स के तौर Honda SP125 में एलईडी हेडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि गियर पोजिशन, स्पीड, फ्यूल-गेज जैसी बेसिक इंफॉर्मेशन देता है. इसके अलावा बाइक के इंजन मैकेनिज्म में कोई परिवर्तन नहीं है. इस बाइक में पहले की ही तरह 123.94 cc की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर PGM-FI इंजन दिया गया है, जो कि 10.7 hp की पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

यह भी पढ़िए – Viral Video : तमन्ना भाटिया का 18 साल पुराना वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, 13 साल की उम्र में भी यह एक्ट्रेस लग थी चाँद का टुकड़ा

Honda SP125 में मिलती है वारंटी

होंडा अपने अन्य बाइक्स की ही तरह इस मोटरसाइकिल के साथ ही बतौर स्टैंडर्ड 7 साल की वारंटी दे रही है. इसके अलावा 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है, जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे. कुल मिलाकर ग्राहक इस बाइक के साथ 10 साल की वारंटी का लाभ उठा सकते हैं. Honda SP125 के नए स्पोर्ट एडिशन को डिसेंट ब्लू मेटैलिक और हेवी ग्रे मेटैलिक पेंट स्कीम में उपलब्ध कराया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *