Hero Xtreme 160R : TVS Apache की सिट्टी पिट्टी गुल करने आ गई है Hero Xtreme 160R, दमदार इंजन के साथ मिलते है गजब के कलर

0
hero xtreme 160r

Hero Xtreme 160R : HERO ने मार्केट में अपनी शानदार लुक वाली Hero Xtreme 160R को पेश कर दिया है। इस बाइक को नए अवतार में पेश किया है। इस बाइक में आपको दमदार इंजन देखने मिलता है। इस बाइक में आपको कई शानदार फीचर्स भी देखने मिलते है। देखिये क्या है इस बाइक की कीमत।

यह भी पढ़िए – Honda Activa 7G : ऑटोसेक्टर की महारानी Honda Activa जल्द ही नए अवतार में करेंगी एंट्री, एंट्री होते ही TVS Jupiter को सिखायेंगी सबक

Hero Xtreme 160R का दमदार इंजन

Hero Xtreme 160R के इंजन की बात करे तो इस बाइक में 163cc का 4 वॉल्व एयर-ऑयल कूल्ड बीएस6 (OBD-II+E20) कंप्लायंट इंजन लगा है, जो कि 8500 आरपीएम पर 16.9 पीएस की मैक्सिमम पावर आउटपुट देता है और 6500 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है।

Hero Xtreme 160R के गजब के फीचर्स

Hero Xtreme 160R में आपको कई गजब के फीचर्स देखने मिलते है। इस बाइक में आपको LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, टो अवे अलर्ट, टॉपल अलर्ट ड्राइविंग स्कोर, जियो फेंसिंग, हीरो लोकेट, ट्रिप एनॉलिसिस, व्हीकल स्टार्ट अलर्ट, स्पीड अलर्ट और लाइव ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इन फीचर्स से यह मार्केट में एक तरफ़ा राज कर रही है।

यह भी पढ़िए – JIO ने मार्केट में पेश किया मात्र 1299 रूपये में गजब का फ़ोन, इस फ़ोन में तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगी UPI की भी सुविधा

Hero Xtreme 160R की कीमत

Hero Xtreme 160R में सिंगल डिस्क और डबल डिस्क, दोनों वेरिएंट मिलेंगे. सिंगल डिस्क वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए है, जबकि डबल डिस्क वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 1.22 लाख रुपये है. इस बाइक में आपको 5 कलर ऑप्शन देखने मिलते है। इसमें स्पोर्ट्स रेड, मैटे सफायर ब्लू, पर्ल सिल्वर व्हाइट, मैटे एक्सिस ग्रे और स्टील्थ 2.0 कलर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *