Bajaj की ये नए फीचर्स वाली बाइक मचा रही है भौकाल, कम कीमत में देती है 80 kmpl का दमदार माइलेज, इसके आगे Splender भी है फैल

Bajaj की ये नए फीचर्स वाली बाइक मचा रही है भौकाल, कम कीमत में देती है 80 kmpl का दमदार माइलेज, इसके आगे Splender भी है फैल. किफायती और बेहतर माइलेज वाले टू-व्हीलर्स के शौकीनों के लिए बजाज ऑटो ने आज बाजार में अपनी नई Bajaj Platina 110 को लॉन्च किया है. ये देश की सबसे सस्ती एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस बाइक है. ये 110 सीसी सेग्मेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें एबीएस फीचर शामिल किया गया है.
यह भी पढ़िए – नए किलर अवतार में 7 सीटर गाड़ियों की बादशाहत ख़त्म करने आ रही है सस्ती कार Maruti EECO, मिलेगा 21KMPL का शानदार माइलेज

Bajaj Platina 110 ABS का दमदार इंजन
नई बजाज प्लेटिना 110 ABS में सिंगल सिलेंडर वाला 115.45cc इंजन दिया गया है. ये एयर कुल, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 8.4 bhp का पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बजाज के लेटेस्ट बाइक में लगा इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये 80 किमी प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज देता है, जो कि ARAI से प्रमाणित किया गया है।

Bajaj Platina 110 ABS के फीचर्स
Bajaj Platina 110 ABS में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेक के लिए इस बाइक के फ्रंट में सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एक 240 mm का डिस्क और रियर में एक 110 mm का ड्रम दिया गया है। इस बाइक में 17-इंच के ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स और 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बाइक की कई सारी इंफॉर्मेशन शो करता है।

Bajaj Platina 110 ABS की कीमत
यह बाइक आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकती है। Bajaj Platina 110 ABS की कीमत की बात करें तो इस बाइक को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है। जिसमें एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू कलर ऑप्शन में है। इस बाइक में 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है। वहीं भारतीय मार्केट में इस बाइक को 72,224 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।