Bajaj Pulsar की भिंगरी बना देंगी नई Honda SP160, दमदार इंजन और फीचर्स के साथ मार्केट में रखे अपने शुभ कदम

0
new honda sp 160

Bajaj Pulsar की भिंगरी बना देंगी नई Honda SP160, दमदार इंजन और फीचर्स के साथ मार्केट में रखे अपने शुभ कदम। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई मोटरसाइकल Honda SP160 लॉन्च कर दी है। बीते कुछ दिनों से इस बाइक को लेकर जबरदस्त क्रेज दिख रहा था और अब कंपनी ने इसे बोल्ड, स्पोर्टी और स्टाइलिश डिजाइन के साथ ही जबरदस्त पावर और शानदार परफॉर्मेंस के कॉम्बो के रूप में पेश कर दिया है।

Bajaj Pulsar की भिंगरी बना देंगी नई Honda SP160, दमदार इंजन और फीचर्स के साथ मार्केट में रखे अपने शुभ कदम

यह भी पढ़िए – Bajaj Chetak के कंटाप लुक ने Honda Activa की बुझाई बत्ती, दमदार फीचर्स से बना दिया मार्केट में अपना माहौल

Honda SP160 को किया दमदार इंजन के साथ पेश

Honda SP160 के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो 162.71cc,4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा पावर्ड है, जो 13.21bhp और 14.58Nm की टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा यूनिकॉर्न में भी यही इंजन दिया गया है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं। यह काफी शानदार बाइक हो सकती है।

Honda SP160 में मिलने वाले फीचर्स

Honda SP160 में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने मिलते है. इसमें फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच मिलता है. इंस्ट्रमेंट पैनल में आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल-गेज और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स मिलते हैं. होंडा नई एसपी 160 को कुल 6 रंग विकल्प के साथ पेश कर रही है, जिसमें मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर शामिल हैं.

Bajaj Pulsar की भिंगरी बना देंगी नई Honda SP160, दमदार इंजन और फीचर्स के साथ मार्केट में रखे अपने शुभ कदम

यह भी पढ़िए – बारिश के मौसम में Sariya Cement के भाव में मची उथल पुथल, नए भाव जान आपके चेहरे भी खिल उठेंगे

Honda SP160 की कीमत

भारत में नई Honda SP160 को 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. बाइक दो वेरिएंट- सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क में उपलब्ध है. ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *