Baleno को टक्कर देने आ रही है MG की लाजवाब कार, कम कीमत में दमदार इंजन और Sunroof जैसे कई फीचर्स

0
Baleno को टक्कर देने आ रही है MG की लाजवाब कार, कम कीमत में दमदार इंजन और Sunroof जैसे कई फीचर्स

Baleno को टक्कर देने आ रही है MG की लाजवाब कार, कम कीमत में दमदार इंजन और Sunroof जैसे कई फीचर्स ब्रिटिश ब्रांड मॉरिस गैराजेज खरीदने वाली चीन की टॉप ऑटो कंपनी SAIC ने भारतीय बाजार में अपनी पहली एसयूवी लॉन्च एमजी हेक्टर कर दी है। हेक्टर की लॉन्चिंग के साथ ही बुकिंग 12 हजार को पार कर गई है। वहीं अब एमजी एक इलेक्ट्रिक कार के साथ एक हैचबैक कार भी लॉन्च करेगी, जिसकी टक्कर बलेनो, एलीट i20 से होगी।

ये भी पढ़िए –Tata Punch की बारात निकालने Hyundai ने मार्केट में पेश की अपनी शानदार नई कार Exter, दमदार इंजन के साथ लाजवाब फीचर्स

सेकेंड जेनरेशन एमजी3 हैचबैक को 2011 में चीन में लॉन्च किया गया था। एमजी3 की लंबाई 4018 एमएम है। हालांकि यूके और बाकी देशों में इसकी लंबाई ज्यादा है, लेकिन जब इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा, तो इसकी लंबाई कम की जाएगी और सब-4 मीटर सेगमेंट में लाया जाएगा।

Baleno को टक्कर देने आ रही है MG की लाजवाब कार, कम कीमत में दमदार इंजन और Sunroof जैसे कई फीचर्स

MG3 में मिलता है दमदार इंजन

यूके में आ रही एमजी3 में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन 106पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क देता है और मात्र 10.4 सेकेंड में यह 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। एमजी3 की टॉप स्पीड 108 किमी प्रति घंटा होगी। वहीं भारत में लॉन्च होने वाली एमजी3 को छोटी होने के साथ फ्यूल एफिशियंट भी होगी, और बलेनो को जबरदस्त टक्कर देगी। वहीं भारत में लॉन्च होने वाली एमजी3 सेकेंड की बजाय थर्ड जेनरेशन वाली होगी।

MG3 में मिलेंगे सनरूफ जैसे कई फीचर्स

यदि बात करे MG3 के फीचर्स की तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ कर्व लुक में एलईडी डीआरएल मिलेंगी। इसके टॉप वेरियंट में 16 इंच के अलॉय व्हील्स और बेसिक वेरियंट में 14-15 इके व्हील्स मिल सकते हैं। पीछे की तरफ इसमें वर्टिकल स्टाइल में टेल लाइट्स मिलेंगी। साथ ही, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर्स का फीचर मिलेगा। टॉप वेरियंट में सनरूफ का फीचर मिलेगा।

ये भी पढ़िए –ऑटोसेक्टर में धुमाड़का मचाने आ रही है नई Honda Activa 7G, दमदार इंजन से Jupiter को देंगी कड़ी टक्कर

MG3 की कीमत

अभी MG3 की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है पर ब्रिटेन में मिलने वाली एमजी3 के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 7.20 लाख रुपये है, जिसमें हिल होल्ड कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, 4 व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। हालांकि कंपनी इस कार को पिछले साल एबियंस मॉल, गुरुग्राम में शोकेस भी कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *