Bharat Jodo Yatra में शामिल हुई मशहूर एक्ट्रेस और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर, राहुल गांधी का हाथ थामे आई नजर

Bharat Jodo Yatra : आज भारत जोड़ो यात्रा का एक अलग ही प्रभाव देखने मिल रहा है. Is यात्रा मे छोटे बड़े बुढे सब बड़ चढ़कर भाग ले रहे है. कांग्रेस छोड़कर शिवसेना का दामन थामने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर जम्मू में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई हैं. उनके यात्रा में शामिल होने के बाद से सियासी गलियारे में कयासों का बाजार गर्म हो गया है. अटकलें इसलिए भी लग रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र में राहुल की यात्रा में नजर नहीं आई थीं. लेकिन जैसे ही राहुल गांधी की यात्रा मंगलवार की सुबह कड़ाके की ठंड में नगरोटा से आगे के लिए बढ़ी, अभिनेत्री से नेता बनी उर्मिला उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हो गईं.
यह भी पढ़िये – Sariya Cement Rate : सपनो का महल बनाना हुआ आसान सरिया सीमेंट के भाव में आई तगड़ी गिरावट, नए भाव हुए जारी
उर्मिला मातोंडकर के साथ राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर कर कांग्रेस ने ट्वीट किया कि अभिनेत्री भारत जोड़ो में शामिल हुईं. देश से प्यार करने वाले, देश जोड़ने की मुहिम से जुड़ रहे हैं. जब से पार्टी ने पदयात्रा को शुरू किया है तब से कई सितारे यात्रा से जुड़ चुके हैं. राहुल गांधी के साथ पूजा भट्ट, आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, सेना के दिग्गज अधिकारी समेत कई कलाकार चले हैं. दिल्ली में कमल हासन भी पिछले महीने पैदल मार्च में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़िये – आश्रम की बबिता उर्फ़ Tridha Choudhury ने की बोल्डनेस की सारी हदे पार, बोल्ड तस्वीर देख फैंस के उड़ गए होश
2019 में कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
जैसा की आपको बता दे उर्मिला मातोंडकर 1990 के दशक के लोकप्रिय बॉलीवुड सितारों में से एक है। 48 वर्षीया उर्मिला मातोंडकर ने छह महीने के बाद सितंबर 2019 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और 2020 में शिवसेना में शामिल हो गईं थी। मातोंडकर क्रीम रंग के पारंपरिक कश्मीर फेरन और बीनी टोपी पहने राहुल गांधी के साथ-साथ चलते हुए बातचीत भी कर रही थीं। जम्मू कांग्रेस के कई नेता हुए शामिल
प्रसिद्ध लेखक पेरुमल मुरुगन और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी, उनके पूर्ववर्ती जीए मीर और पूर्व मंत्री अब्दुल हामिद कर्रा भी हाथों में तिरंगा लेकर सैकड़ों अन्य लोगों के साथ यात्रा में शामिल हुए। सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा गुरुवार को पंजाब से जम्मू-कश्मीर में दाखिल हुई और सोमवार को जम्मू शहर पहुंची।