Fan : भयंकर गर्मी से राहत दिलायेंगा यह 140 रूपये वाला छोटू फैन, स्मार्टफोन से भी कर सकते है चार्ज

0
भयंकर गर्मी से राहत दिलायेंगा यह 140 रूपये वाला छोटू फैन, स्मार्टफोन से भी कर सकते है चार्ज

Fan : भयंकर गर्मी से राहत दिलायेंगा यह 140 रूपये वाला छोटू फैन, स्मार्टफोन से भी कर सकते है चार्ज। गर्मियों का मौसम आ गया है। सभी लोग कोशिश कर रहे हैं कि वो खुद को ठंडा रख सकें। गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं। हालांकि घर से बाहर निकलते ही तपर्ती धूप का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़िए – स्मार्टफोन की बैंड बजाने आ रहा है Nokia का 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, DSLR जैसी फोटो देखने मिलेंगी इस फ़ोन में

आसानी से कही भी कर सकते है चार्ज

आज हम आपको ऐसे Mini Fan के बारे में बताने जा रहे है। जिसके बारे आप शायद ही कभी सुना होगा तो हम बात कर रहे है Smartphone से चलने वाला Mini Fan जिसकी कीमत 140 रुपये है। जिसे आप अपने मोबाइल फोन से चालू कर सकते है और बंद भी कर सकते है। खास तौर पर इस fan को बनाने का मकसद एक ही Mobile users को ध्यान में रख कर इस Mini Fan को बनाया गया है। आपकी समझ में नहीं आ रहा है तो आपको मै बता दू यह Mini फैन पूरी तरह से फ़ोन में निर्भर है। ऐसा इसलिए क्योंकि की यह फैन USB कनेक्ट है। आप मोबाइल के जरिये Smartphone के Charging पोर्ट में लगा सकते है।

यह भी पढ़िए – नव जवान लड़को के लिए नए रूप में आ रही है Bajaj Pulsar 125, लुक और नए अपडेट के आगे Raider भागेंगी उल्टे पैर

इसकी कीमत है बिल्कुल कम

Flipkart पर यह Mini Smartphone Fan आपको वास्तविक मूल्य पर 500 रुपये में मिल रहा है, लेकिन इसे 70% के डिस्काउंट के बाद सेल में 149 रुपये में खरीदा जा सकता है. यदि आप फ्लिपकार्ट Axis बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको 5% कैशबैक भी मिलेगा और आप इसे 142 रुपये में खरीद सकते हैं.

इस फैन के फीचर्स

मिनी स्मार्टफोन प्लास्टिक का पंखा है। इसे हर स्मार्टफोन, पावर बैंक और यूएसबी डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें सॉफ्ट फोम और दो प्लास्टिक ब्लेड्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *