Desi Jugaad : भेड़ बकरी चराने का इस शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, इस जुगाड़ को देख बड़े बड़े इंजिनियर भी हुए फ़ैल

0
भेड़ बकरी चराने का इस शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, इस जुगाड़ को देख बड़े बड़े इंजिनियर भी हुए फ़ैल

Desi Jugaad : भेड़ बकरी चलाने का यह वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल, इस जुगाड़ को देख बड़े बड़े इंजिनियर भी हुए फ़ैल। इन दिनों सोशल मिडिया पर बहुत से नए जुगाड़ देखने मिलते है. इस समय बकरी भेड़ को चराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बकरी भेड़ चराने वाले का इजीनियर जैसा देसी जुगाड़ देख कर हैरान हो गए बड़े बड़े लोग हर्ष गोयनका जुगाड़ की तकनीक से काफी प्रभावित हैं और वह इससे जुड़े कई पोस्ट शेयर कर चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद न सिर्फ बिजनेसमैन बल्कि यूजर्स भी हैरान रह गए. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स भेड़ चराता नजर आ रहा है. हालांकि, वह लाइन में रहने के लिए जानवरों को पीटने या छड़ी का इस्तेमाल नहीं करता. इसके बजाय, भेड़ के झुंड को चारों तरफ से बांधे रखने वाले पहिये वाले पिंजरे के अंदर चलते देखा जा सकता है.

यह भी पढ़िए – टेस्टी और नए तरीके से बनाये खमण ढोकला, जानिए क्या है खमन ढोकला बनाने की विधि

बकरी भेड़ चराने यह गजब का तरीका

जैसा कि आप वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि भेड़ चराने वाला शख्स अपनी तीन पहिया वाहन पर बैठकर धीमे-धीमे गाड़ी चला रहा होता है और पीछे-पीछे भेड़ पैदल आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि, इसमें एक धांसू जुगाड़ है. शख्स ने अपनी गाड़ी के पिछले हिस्से में पहिये वाले जाली दार फेंसिंग कर रखी है, जिसके अंदर ही भेड़ चल रहे हैं.बकरी भेड़ चराने वाले का इजीनियर जैसा देसी जुगाड़ देख कर हैरान हो गए बड़े बड़े लोग गाड़ी चलाने वाला शख्स भी गाड़ी को सड़क पर धीमी रफ्तार में चला रहा है. सिर्फ 10 सेकेंड के वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया. यहां तक कि बिजनेसमैन हर्ष गोयनका भी दंग रह गए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कठिन समस्या का सरल समाधान, जुगाड़”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *