Chanderi Saree : चंदेरी की साड़िया होती है बहुत ही खूबसूरत, महिलायें करती है यह साड़िया पहना पसंद , श्री कृष्ण से जुड़ा है इसका इतिहास

0
चंदेरी की साड़िया होती है बहुत ही खूबसूरत, महिलायें करती है यह साड़िया पहना पसंद

Chanderi Saree : चंदेरी की साड़िया होती है बहुत ही खूबसूरत, महिलायें करती है यह साड़िया पहना पसंद , श्री कृष्ण से जुड़ा है इसका इतिहास। चंदेरी की साड़ियों का रोचक इतिहास भगवान कृष्ण के वक्त का है. आज भी बहुत से जगह इन साड़ियों का नाम चलता है। मध्यप्रदेश का चंदेरी सिल्क और यहां की साड़ियां भारत के साथ-साथ विदेश में भी फेमस हैं. चंदेरी फेब्रिक और डिजाइन अपने आप में अनूठे हैं. बॉलीवुड से लेकर आम महिलाएं चंदेरी की साड़ियां अपने कलेक्शन में जरूर रखना चाहती हैं. चंदेरी के सूट, चंदेरी के कपड़े और सबसे ज्यादा फेमस हैं चंदेरी की साड़ियां. ये साड़ियां जितनी देखने में खूबसूरत लगती हैं उतनी ही पहनकर सुंदर लगती हैं.

यह भी पढ़िए – मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव की दूसरी पत्नी दिखती है हुस्न की बला, दिलकश अदाओ और सुंदरता को देख दांतों तले उँगली दबा लेता है पूरा बॉलीवुड

काफी फेमस है चंदेरी

आपको बता दे की चंदेरी काफी फेमस है। मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले में चंदेरी एक शहर है. ये बुंदेलखंड और मालवा की सीमा से लगा ये शहर बुनकरों की नगरी है. यहां के काशीदार और साड़ियां इस शहर की पहचान हैं. चंदेरी का इतिहास बहुत गौरवशाली है. इस शहर का जिक्र महाभारत में भी किया गया है. कहा जाता है कि वैदिक युग में भगवान श्रीकृष्ण की बुआ के बेटे शिशुपाल ने इसकी खोज की थी. 11वीं शताब्दी में प्रमुख व्यापारिक मार्ग यहीं से होकर गुजरता था. यहां विख्यात संगीतकार बैजू बावरा की कब्र और कई एतिहासिक इमारतें हैं.

यह भी पढ़िए – 70 Kmpl के कंटाप माइलेज के साथ मार्केट में बवाल मचा रही है Honda की ये ललनटॉप बाइक, कम कीमत में धासु इंजन के सामने Hero Splendor भी भरती है पानी

चंदेरी का साड़ी बनती है विशेष तरह से

आपको बता दे कि आजकल चंदेरी फैब्रिक में और पहले के फैब्रिक में बहुत अंतर हैं. पहले इसे बनाने के लिए मिलमेड यार्न के इस्तेमाल किया जाता था. उसके बाद अंग्रेज़ मैनचेस्टर से कॉटन यार्न लाया जाता था. जिससे चंदेरी फैब्रिक का टेक्सचर काफी बदल गया. सन 930 के आसपास कपड़े के ताने में जापान का सिल्क और बाने में कॉटन को रखकर साड़ियां बनाई जाने लगीं. इससे चंदेरी साड़ियों की मजबूती कम हुई. यही वजह है कि इन साड़ियो को लंबे समय तक फोल्ड करके रखने पर साड़ियां कट जाती थीं.

चंदेरी की साड़िया रहती है बेहद खूबसूरत

आपको बता दे कि ये साड़ियों बहुत से लोगो की पसंदीदा साड़ी बन गयी है। चंदेरी कपड़ा चाहे सूट या साड़ी किसी भी तरह इस्तेमाल किया जाए बेहद खूबसूरत लगता है. चंदेरी में आपको 3 तरह के फैब्रिक्स मिल जाएंगे, जिसमें प्योर सिल्क, चंदेरी कॉटन और सिल्क कॉटन शामिल है. आपको इन तीनों कपड़ों में एक से एक सुंदर साड़ियां मिल जाएंगी. सन 1890 बुनकर हाथ से बने यार्न की बजाय मिलमेड यार्न का इस्तेमाल करने लगे. सन 1970 में इसमें कॉटन और सिल्क को मिक्स किया गया. इससे कपड़ा काफी मजबूत होने लगा.

चंदेरी में मिल जायेंगे एक से बढ़कर एक नए डिजाइन

चंदेरी साड़ियों के लिए काफी फेमस है। कई एक्ट्रेस भी यही की साड़िया पहनती है। चंदेरी में कई तरह के पैटर्न्स मिल जाएंगे. इसमें नलफर्मा, डंडीदार, चटाई, जंगला और मेहंदी डिजाइन वाली साड़ियां और कपड़े सबसे ज्यादा फेमस हैं. आपको साड़ी और सूट में ये डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *