DSLR की कैमरा क्वालिटी को भी फैल कर देंगा Oppo का शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स के मामले में इसका नहीं है कोई जवाब

0
Oppo K11x

DSLR की कैमरा क्वालिटी को भी फैल कर देंगा Oppo का शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स के मामले में इसका नहीं है कोई जवाब। टेक्नोलॉजी बाजार में Oppo बहुत जल्द ही अपना नया शानदार स्मार्टफोन पेश करने वाला है। जिसका नाम Oppo K11x है। इस स्मार्टफोन में आपको ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर देखने मिल सकता है। देखिये इसके कैमरा और फीचर्स की जानकारी।

यह भी पढ़िए – नीता अंबानी हजारों लाखों नहीं बल्कि करोड़ो की कीमत वाली बोतल में पीती है पानी, देखिये एक झलक इस खास बोतल की

Oppo K11x में मिलेंगा शानदार डिस्प्ले

आपको बता दे की Oppo K11x मोबाइल में 6.72 इंच फुल HD+ एलसीडी Display देखने को मिलेगा। जिसमे 2,400×1,080 पिक्सल के रेसोलुशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इसके डिस्प्ले में 680 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 240 Hz तक टच सैंपलिंग रेट देखने को मिलेगा।

Oppo K11x में मिलेंगा दमदार प्रोसेसर

वही अगर प्रोसेसर की बात करे तो Oppo K11x मोबाइल में ऑक्टाकोर स्नैपड्रगन 695 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। ओप्पो स्मार्टफोन में 12 GB के LPDDR4x RAM और 256 GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है। ओप्पो मोबाइल में एंड्राइड 13 बेस्ड ColorOS 3 सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Oppo K11x में मिलेंगी फाडू कैमरा क्वालिटी

इस नए स्मार्टफोन में आपको शानदार कैमरा क्वालिटी देखने मिल सकती है। Oppo K11x मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा के साथ और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 16 मेगापिक्सेल का प्रायमरी कैमरा मिल जायेंगा।

Oppo K11x स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स

Oppo K11x स्मार्टफोन में 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिलेंगी। इसके साथ 67 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। फीचर्स की अगर बात की जाये तो Oppo K11x स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, डुअल-बैंड GPS,3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़िए – Hero Karizma के नए कतई जहर लुक के आगे Yamaha R15 भी कापेंगी थर थर, फीचर्स और इंजन में होंगी लाजवाब

Oppo K11x स्मार्टफोन की कीमत

DSLR की कैमरा क्वालिटी को भी फैल कर देंगा Oppo का शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स के मामले में इसका नहीं है कोई जवाब। कीमत की बात करे तो Oppo K11x स्मार्टफोन में अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट की अलग अलग कीमत देखने को मिलेंगी। जिसका पहला 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये), दूसरे वेरिएंट 8 जीबी + 256 जीबी का CNY 1,699 (लगभग 20,200 रुपये) और 12 जीबी + 256 जीबी का CNY 1,899 (लगभग 22,000 रुपये) देखने को मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *