Ertiga को सुमडी में लेने आ गई है Toyota की नई 7 सीटर कार, दमदार माइलेज से जीत लेंगी मिडिल क्लास फैमिली का दिल

0
toyota rumion

Ertiga को सुमडी में लेने आ गई है Toyota की नई 7 सीटर कार, दमदार माइलेज से जीत लेंगी मिडिल क्लास फैमिली का दिल। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने अपनी सबसे किफायती एमपीवी टोयोटा रूमियन को लॉन्च कर दिया है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं टॉप एंड वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.68 लाख रुपये है। रूमियन की बुकिंग पिछले कुछ समय से 11,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू है .

यह भी पढ़िए – Oppo और Vivo के तोते उड़ा देंगा Samsung का स्मार्टफ़ोन, जबरदस्त कैमरा क्वालिटी से जीत लेंगा पापा की परियों का दिल

Toyota Rumion में मिलते है शानदार कलर ऑप्शन

टोयोटा किर्लोस्कर ने Toyota Rumion को पांच रंग विकल्पों में पेश किया गया है – स्पंकी ब्लू, रस्टिक ब्राउन, आइकॉनिक ग्रे, कैफे व्हाइट और एंटिसिंग सिल्वर। वहीं, मारुति अर्टिगा सात रंग विकल्पों – डिग्निटी ब्राउन, मैग्मा ग्रे, ऑक्सफोर्ड ब्लू, ऑबर्न रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है।

Toyota Rumion का झन्नाटेदार इंजन

Toyota Rumion में कंपनी मारुति अर्टिगा में मिलने वाले 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है. यह इंजन 103 बीएचपी की पॉवर और 137 एनएम जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. सीएनजी मोड में यह इंजन 88 बीएचपी की पॉवर और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी वर्जन में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

यह भी पढ़िए – Recipes : घर पर बनाये चटपटी बिना लहसुन प्याज वाली दही आलू की सब्जी, जानिए आसान रेसिपी

Toyota Rumion का दमदार माइलेज

कंपनी का कहना है कि, नई नियो ड्राइव टेक्नोलॉजी और E-CNG तकनीक इस कार के माइलेज को बेहतर बनाते हैं. टोयोटा का दावा है कि, इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देगा. ये कार पेट्रोल (नियो ड्राइव) और सीएनजी यानी कि दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.

Toyota Rumion में मिलने वाले फीचर्स

Toyota Rumion में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *